फर्रुखाबाद: जिले में बुधवार को नशीला बिस्किट खाकर तीन छात्र बेहोश हो गए. बिस्किट खाने के थोड़ी देर बाद ही तीनों की हालत बिगड़ गई. उन्हें पेट दर्द की शिकायत और उल्टियां होने लगीं. तीनों छात्रों को मोहम्दाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत में सुधार हो रहा है. सूचना पाकर प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल पहुंचे और छात्रों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.
नशीला बिस्किट खाकर छात्र बेहोश
- थाना मोहम्दाबाद के मोहल्ला इंदिरा नगर में सुमित,रजनीश और अमित रहते हैं.
- तीनों की उम्र लगभग 13 से 16 वर्ष के बीच बताई जा रही है.
- पड़ोस में रहने वाले संजू ने आकर सभी को खाने के लिए बिस्किट दिए.
- बिस्किट खाने के थोड़ी देर बाद ही देखते-देखते तीनों छात्रों की हालत बिगड़ गई.
- वहीं सुमित के बड़े भाई शैलेंद्र कुमार ने डायल 112 से पुलिस को सूचना दी.
- पुलिसकर्मियों ने तत्काल उक्त छात्रों को मोहम्दाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
- अस्पताल प्रशासन का कहना है कि फिलहाल सभी बच्चों की स्थिति सामान्य है और सभी खतरे से बाहर हैं.
इसे भी पढ़ें - शामली में चलाया गया ऑपरेशन 'नशा मुक्ति', 45 ड्रग्स माफिया गिरफ्तार