फर्रुखाबाद: मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के महलई गांव में एक किसान को तीन सांडों ने पटक-पटक कर मार डाला. सांडों के इस हमले ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. सांडों ने किसान के ऊपर उस समय हमला किया जब किसान अपने पर गया हुआ था.
बता दें कि जिले में साड़ों का आतंक बढ़ता जा रहा है. आवारा जानवर खेतों व सड़कों पर घूम रहे हैं और फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के महलई गांव में 65 वर्षीय सूबेदार राजपूत बघार नाले के किनारे खेत पर गए थे. उनके खेत में खड़ी आलू की फसल में सांड घुसे हुए थे. सूबेदार साड़ भगाने के लिए गए तो तीन सांड उन पर हमलावर हो गए. जब सूबेदार खेत में गिर गए तब भी सांड उन पर हमला करते रहे. पास के खेत में मौजूद ग्रामीणों की नजर पड़ी तो वह भाग कर मौके पर पहुंचे और वहां से सांडों को भगाया.
ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल पड़े सूबेदार को शहर के कायमगंज बाईपास स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सरकार ने आवारा मवेशियों को पकड़ कर गोशाला में भेजने का आदेश दिया था. शुरू में सख्ती होने पर मवेशी पकड़े गए बाद में उन्हें छोड़ दिया गया.
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधानों ने भी मवेशियों की देखभाल करने से हाथ खड़े कर दिए हैं. मवेशी फसलों को उजाड़ रहे हैं. ग्रामीण दिनभर खेत में काम करते हैं और रात में जाकर खेत की रखवाली करते हैं. अधिकारी उनकी बात सुनने को तैयार नहीं हैं. वहीं थाना प्रभारी जेपी शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी परिजनों की ओर से दी गई है.