ETV Bharat / state

ममेरे भाई और पति से प्रेम प्रसंग के शक में महिला ने की थी हत्या - Farrukhabad latest news

फर्रुखाबाद में महिला की हत्या मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. महिला की हत्या एक दूसरी महिला ने की थी और बाद में शव सड़क पर फेंक दिया था.

फर्रुखाबाद में महिला की हत्या
फर्रुखाबाद में महिला की हत्या
author img

By

Published : May 26, 2022, 9:02 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में बीते दिनों राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव शेराखार को जाने वाले मार्ग पर महिला का शव बरामद हुआ था. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया था. इस मामले का गुरुवार को पुलिस ने एक महिला सहित तीन को गिरफ्तार करते हुए खुलासा कर दिया है. पुलिस के अनुसार महिला ने भाई और पति से प्रेम प्रसंग के शक में ग्रीशा सिंह की हत्या की थी.

दरसल, 16 मई हरदोई के लोनार मनीपुर निवासी ग्रीशा सिंह पत्नी रनदीप सिंह का शव राजेपुर थानाक्षेत्र के गांव शेराखार को जाने वाले मार्ग पर शव बरामद हुआ था. मृतका के चचिया ससुर ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस लगातार घटना के अनावरण का प्रयास कर रही थी. गुरुवार को पुलिस ने थाना जहानगंज के न्यामतपुर ठाकुरान निवासी अभिषेक उर्फ गोलू, नीतू उर्फ पूजा, दानमंडी निवासी गौरव तिवारी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के अनुसार आरोपी महिला नीतू सिंह ने बताया कि 'उसके पति कृष्ण कुमार ने 10 वर्ष पूर्व उसे छोड़ दिया था. लिहाजा उसने राजकुमार निवासी कोलासोता से कोर्ट मैरिज कर ली थी. पति राजकुमार के मोबाइल पर अक्सर एक महिला का फोन और मैसेज आते थे. जब उसने पूछा तो पति ने बताया कि फोन करने वाली महिला ग्रीशा सिंह है. उसका मायका भी कोलासोता में है. लेकिन उसका विवाह हरदोई के लोनार मनीपुर में हुआ है. उसके पति की मौत हो गयी है. जिससे वह कभी-कभी उसके पास फोन कर लेती है. राजकुमार ने कहा कि वह उससे अब बात नही करता.'

आरोपित नीतू सिंह के अनुसार 15 मई को उसके मामा का बेटा अभिषेक उर्फ गोलू एक महिला को लेकर उसके घर आया और कहा कि वह उसकी दोस्त है. इस दौरान ग्रीशा सिंह उसके पति राजकुमार और ममेरे भाई अभिषेक दोनों ने नजदीकी बनाये हुए हैं. जिस पर नीतू ने उसकी हत्या की योजना बना डाली. योजना के अनुसार नीतू ने अभिषेक को दूसरे कमरें में सुला दिया और ग्रीशा के सोने का इंतजार करनें लगी. जब ग्रीशा देर रात गहरी नींद में सो गयी तो उसने कुटनी (मुगरी) से उसके चेहरे और सिर पर हमला कर दिया. जिससे ग्रीशा छटपटा कर नीचे गिर गयी और कुछ देर में ही मौत ही गयी.

इसे भी पढ़ें-खून से लथपथ मिला युवक का शव, पारिवारिक रंजिश के चलते की गई हत्या

पुलिस के अनुसार ग्रीशा की चुनरी से उसका गला और अपनी चुनरी से उसका सिर और नाक बांध दी. सुबह जब अभिषेक ने ग्रीशा का शव देखा तो नीतू सिंह ने उसे बताया की वह उसके पति से भी सम्पर्क में थी, जिस कारण उसे रास्ते से हटा दिया. शाम को अभिषेक ने कार चालक गौरव को बुलाया और शव को ठिकानें लगाने ले जा रहे थे. लेकिन पुलिस के हूटर की आवाज सुनकर शव को राजेपुर थानाक्षेत्र के गांव शेराखार को जाने वाले मार्ग पर फेंक दिया और फरार हो गये.

फर्रुखाबाद: जिले में बीते दिनों राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव शेराखार को जाने वाले मार्ग पर महिला का शव बरामद हुआ था. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया था. इस मामले का गुरुवार को पुलिस ने एक महिला सहित तीन को गिरफ्तार करते हुए खुलासा कर दिया है. पुलिस के अनुसार महिला ने भाई और पति से प्रेम प्रसंग के शक में ग्रीशा सिंह की हत्या की थी.

दरसल, 16 मई हरदोई के लोनार मनीपुर निवासी ग्रीशा सिंह पत्नी रनदीप सिंह का शव राजेपुर थानाक्षेत्र के गांव शेराखार को जाने वाले मार्ग पर शव बरामद हुआ था. मृतका के चचिया ससुर ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस लगातार घटना के अनावरण का प्रयास कर रही थी. गुरुवार को पुलिस ने थाना जहानगंज के न्यामतपुर ठाकुरान निवासी अभिषेक उर्फ गोलू, नीतू उर्फ पूजा, दानमंडी निवासी गौरव तिवारी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के अनुसार आरोपी महिला नीतू सिंह ने बताया कि 'उसके पति कृष्ण कुमार ने 10 वर्ष पूर्व उसे छोड़ दिया था. लिहाजा उसने राजकुमार निवासी कोलासोता से कोर्ट मैरिज कर ली थी. पति राजकुमार के मोबाइल पर अक्सर एक महिला का फोन और मैसेज आते थे. जब उसने पूछा तो पति ने बताया कि फोन करने वाली महिला ग्रीशा सिंह है. उसका मायका भी कोलासोता में है. लेकिन उसका विवाह हरदोई के लोनार मनीपुर में हुआ है. उसके पति की मौत हो गयी है. जिससे वह कभी-कभी उसके पास फोन कर लेती है. राजकुमार ने कहा कि वह उससे अब बात नही करता.'

आरोपित नीतू सिंह के अनुसार 15 मई को उसके मामा का बेटा अभिषेक उर्फ गोलू एक महिला को लेकर उसके घर आया और कहा कि वह उसकी दोस्त है. इस दौरान ग्रीशा सिंह उसके पति राजकुमार और ममेरे भाई अभिषेक दोनों ने नजदीकी बनाये हुए हैं. जिस पर नीतू ने उसकी हत्या की योजना बना डाली. योजना के अनुसार नीतू ने अभिषेक को दूसरे कमरें में सुला दिया और ग्रीशा के सोने का इंतजार करनें लगी. जब ग्रीशा देर रात गहरी नींद में सो गयी तो उसने कुटनी (मुगरी) से उसके चेहरे और सिर पर हमला कर दिया. जिससे ग्रीशा छटपटा कर नीचे गिर गयी और कुछ देर में ही मौत ही गयी.

इसे भी पढ़ें-खून से लथपथ मिला युवक का शव, पारिवारिक रंजिश के चलते की गई हत्या

पुलिस के अनुसार ग्रीशा की चुनरी से उसका गला और अपनी चुनरी से उसका सिर और नाक बांध दी. सुबह जब अभिषेक ने ग्रीशा का शव देखा तो नीतू सिंह ने उसे बताया की वह उसके पति से भी सम्पर्क में थी, जिस कारण उसे रास्ते से हटा दिया. शाम को अभिषेक ने कार चालक गौरव को बुलाया और शव को ठिकानें लगाने ले जा रहे थे. लेकिन पुलिस के हूटर की आवाज सुनकर शव को राजेपुर थानाक्षेत्र के गांव शेराखार को जाने वाले मार्ग पर फेंक दिया और फरार हो गये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.