फर्रुखाबाद: जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों के आवास की तीसरी किस्त को रोक दिया गया है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले के 393 लाभार्थियों को तीसरी किस्त अब जांच के बाद ही मिलेगी. जिले में पीओ के निरीक्षण के दौरान चार आवास अधूरे मिले थे. जिसके बाद जिला परियोजना अधिकारी का कहना है कि जांच में देखा जाएगा कि आवास बने या नहीं इसके बाद ही तीसरी किस्त दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: फर्रुखाबाद में 42 जर्जर स्कूलों का होगा ध्वस्तीकरण
निरीक्षण के दौरान काम मिला अधूरा
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 393 लाभार्थियों को अभी तीसरी किस्त पाने के लिए इंतजार करना होगा. तीसरी किस्त उन्हें तभी मिलेगी जब आवासों की जांच हो जाएगी. लॉकडाउन के बाद 27 जनवरी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 146 लाभार्थियों को दूसरे किस्त दी जानी थी. 393 लाभार्थियों को तीसरी किस्त दिए जाने के लिए करीब 1 सप्ताह पहले परियोजना अधिकारी जय विजय सिंह ने फतेहगढ़ क्षेत्र में लगभग 20 आवासों की जांच की. जिनमें चार आवासों का निर्माण कार्य अधूरा मिला.
यह भी पढ़ें: पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी, ये है रणनीति
जांच के बाद आएगी किस्त
परियोजना अधिकारी जय विजय सिंह ने बताया कि जांच के दौरान चार आवास अपूर्ण मिले थे. जबकि तीसरी किस्त के लिए इनकी जियो टैगिंग कर दी गई थी. इस पर उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी 393 आवासों की जांच कराई जाए.