फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद जिले में पैर फिसलने से किशोरी गंगा नदी में गिर कर डूब गई. गोताखोरों ने किशोरी की खोजबीन की, लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चल सका है.
थाना शमशाबाद क्षेत्र के गांव समेचीपुर चितार निवासी इस्लाम की 14 वर्षीय किशोरी गंगा किनारे से जा रही थी. तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह अचानक गंगा नदी में गिर गई. नदी किनारे खेल रहे बच्चों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी. शमशाबाद थाना प्रभारी आरके रावत भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए.
गोताखोरों के घंटों की मशक्कत के बाद भी किशोरी का कहीं पता नहीं चला. अंधेरा हो जाने के कारण खोजबीन बंद करवा दी गई. थाना प्रभारी ने बताया कि तकरीबन 6 किलोमाटर तक खोजबीन की गई, लेकिन अभी तक किशोरी का कोई पता नहीं चल पाया है.
इसे भी पढे़ं- दुष्कर्म में असफल होने पर महिला की हत्या, आरोपी गिरफ्तार