ETV Bharat / state

प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को पोस्टर से पढ़ाएंगे शिक्षक - फर्रुखाबाद न्यूज

फर्रुखाबाद जिले में परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को पोस्टर से शिक्षक पढ़ाएंगे. कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों को पोस्टर के माध्यम से पढ़ाया जाएगा. बेसिक शिक्षा विभाग के आदेश पर स्कूलों में प्रिंट रिच पोस्टर से पढ़ाए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है.

बेसिक शिक्षा विभाग
बेसिक शिक्षा विभाग
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 5:48 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को पोस्टर से शिक्षक पढ़ाएंगे. कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों को पोस्टर के माध्यम से पढ़ाया जाएगा. बेसिक शिक्षा विभाग के आदेश पर स्कूलों में प्रिंट रिच पोस्टर से पढ़ाए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. स्कूलों में पोस्टर पहुंचा दिए गए हैं.

बच्चों को पोस्टर से पढ़ाए जाने की तैयारी
परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने एक और नया कदम उठाते हुए प्रिंट रिच पोस्टर से बच्चों को पढ़ाने के आदेश दिए हैं. इसके तहत जिले के 996 प्राथमिक विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ से लगभग 1 लाख 1 हजार 592 पोस्टर भिजवाए गए. अधिकतर पोस्टर विद्यालयों में बंटवा दिए गए हैं. स्कूलों में हिंदी के 20 और गणित के 17 पोस्टर भेजे गए हैं.


ये भी पढ़े: हाईकोर्ट के आदेश पर 15 शिक्षक होंगे बर्खास्त, होगा मुकदमा
इन पोस्टरों को शिक्षक स्कूलों की दीवार पर चस्पा कर बच्चों को विषय वस्तु की जानकारी देकर उनकी शैक्षिक अभिरुचि बढ़ाने की कोशिश करते नजर आएंगे. वहीं, जिला समन्वयक बालिका शिक्षिका रिचा राजपूत ने बताया कि हिंदी और गणित के 37 प्रकार के प्रिंट रिच पोस्टर परियोजना कार्यालय से आए हैं. प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय में 112-112 पोस्टरों को भिजवाया गया है. पोस्टरों में कविताएं कहानियां, गणित के सवालों के साथ हाथी, बंदर आदि के चित्र भी बने हैं. कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों को इन पोस्टरों के माध्यम से पढ़ाया जाएगा.

फर्रुखाबाद: जिले में परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को पोस्टर से शिक्षक पढ़ाएंगे. कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों को पोस्टर के माध्यम से पढ़ाया जाएगा. बेसिक शिक्षा विभाग के आदेश पर स्कूलों में प्रिंट रिच पोस्टर से पढ़ाए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. स्कूलों में पोस्टर पहुंचा दिए गए हैं.

बच्चों को पोस्टर से पढ़ाए जाने की तैयारी
परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने एक और नया कदम उठाते हुए प्रिंट रिच पोस्टर से बच्चों को पढ़ाने के आदेश दिए हैं. इसके तहत जिले के 996 प्राथमिक विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ से लगभग 1 लाख 1 हजार 592 पोस्टर भिजवाए गए. अधिकतर पोस्टर विद्यालयों में बंटवा दिए गए हैं. स्कूलों में हिंदी के 20 और गणित के 17 पोस्टर भेजे गए हैं.


ये भी पढ़े: हाईकोर्ट के आदेश पर 15 शिक्षक होंगे बर्खास्त, होगा मुकदमा
इन पोस्टरों को शिक्षक स्कूलों की दीवार पर चस्पा कर बच्चों को विषय वस्तु की जानकारी देकर उनकी शैक्षिक अभिरुचि बढ़ाने की कोशिश करते नजर आएंगे. वहीं, जिला समन्वयक बालिका शिक्षिका रिचा राजपूत ने बताया कि हिंदी और गणित के 37 प्रकार के प्रिंट रिच पोस्टर परियोजना कार्यालय से आए हैं. प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय में 112-112 पोस्टरों को भिजवाया गया है. पोस्टरों में कविताएं कहानियां, गणित के सवालों के साथ हाथी, बंदर आदि के चित्र भी बने हैं. कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों को इन पोस्टरों के माध्यम से पढ़ाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.