ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: शिक्षकों पर लटकी कार्रवाई की तलवार, 10 नवंबर तक का है समय

फर्रुखाबाद में 127 शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों ने मानव संपदा पोर्टल पर अभिलेख अपलोड नहीं करावाए हैं. अनामिका शुक्ला मामले के बाद जून में शासन ने 10 नवंबर तक अभिलेख अपलोड करने का समय दिया था.

farrukhabad
फर्रुखाबाद
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 12:55 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में 127 शिक्षकों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है. कई बार कहने के बावजूद भी अभी तक 127 शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों ने मानव संपदा पोर्टल पर अभिलेख अपलोड नहीं करावाए हैं. विभाग के सख्ती दिखाने पर इनके खिलाफ कार्रवाई की तलवार लटक गई है. 10 नवंबर तक अगर यह लोग अभिलेख अपलोड नहीं कराते हैं तो इनकी जांच एसटीएफ करेगी. यह भी चर्चा है कि इनमें अधिकतर शिक्षक व अन्य कर्मचारी फर्जी भी निकल सकते हैं.

अनामिका शुक्ला मामले के बाद जून में शासन ने आदेश दिए थे कि बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, अन्य कर्मचारी की सेवा पुस्तिका और अन्य अभिलेख मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड किए जाए. बीते दिन समीक्षा के दौरान शासन को मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड की स्थिति ठीक नहीं मिली थी. इस पर शिक्षा निदेशक बेसिक डॉक्टर सर्वेंद्र कुमार बहादुर सिंह ने आदेश दिए थे कि 10 नवंबर तक ऐसे लोगों के अभिलेख अपलोड करवा लें नहीं तो एसटीएफ से जांच करवाई जाएगी.

जिले में भी 127 शिक्षक और अन्य कर्मचारी हैं, जिनके अभिलेख अपलोड नहीं हुए हैं. जबकी चार माह से लगातार विभागीय अधिकारी अभिलेख अपलोड करने को कह रहे हैं. विभाग में यह भी चर्चा है कि इनमें कई लोग ऐसे भी निकल सकते हैं जो फर्जी तरीके से तैनात हैं. प्रभारी बीएसए गोयल ने बताया कि 127 शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों के मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड नहीं है.

फर्रुखाबाद: जिले में 127 शिक्षकों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है. कई बार कहने के बावजूद भी अभी तक 127 शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों ने मानव संपदा पोर्टल पर अभिलेख अपलोड नहीं करावाए हैं. विभाग के सख्ती दिखाने पर इनके खिलाफ कार्रवाई की तलवार लटक गई है. 10 नवंबर तक अगर यह लोग अभिलेख अपलोड नहीं कराते हैं तो इनकी जांच एसटीएफ करेगी. यह भी चर्चा है कि इनमें अधिकतर शिक्षक व अन्य कर्मचारी फर्जी भी निकल सकते हैं.

अनामिका शुक्ला मामले के बाद जून में शासन ने आदेश दिए थे कि बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, अन्य कर्मचारी की सेवा पुस्तिका और अन्य अभिलेख मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड किए जाए. बीते दिन समीक्षा के दौरान शासन को मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड की स्थिति ठीक नहीं मिली थी. इस पर शिक्षा निदेशक बेसिक डॉक्टर सर्वेंद्र कुमार बहादुर सिंह ने आदेश दिए थे कि 10 नवंबर तक ऐसे लोगों के अभिलेख अपलोड करवा लें नहीं तो एसटीएफ से जांच करवाई जाएगी.

जिले में भी 127 शिक्षक और अन्य कर्मचारी हैं, जिनके अभिलेख अपलोड नहीं हुए हैं. जबकी चार माह से लगातार विभागीय अधिकारी अभिलेख अपलोड करने को कह रहे हैं. विभाग में यह भी चर्चा है कि इनमें कई लोग ऐसे भी निकल सकते हैं जो फर्जी तरीके से तैनात हैं. प्रभारी बीएसए गोयल ने बताया कि 127 शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों के मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.