फर्रुखाबाद: जनपद में आवारा पशुओं ने आतंक मचा रखा है. खेतों में खड़ी मक्के की फसल को छुट्टा गाय बर्बाद कर रही हैं. इससे किसानों का नुकसान हो रहा है. पीड़ित दिन-रात मेहनत करके अपनी फसलों की रखवाली कर रहे है. लेकिन प्रशासन ने अभी तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की है.
गौशालाओं पर भले ही तमाम पैसा खर्च किया जा रहा हो. लेकिन फिर भी आवारा गाय किसानों की फसलों को चौपट कर रहीं है. ब्लॉक कमालगंज के गांव शेखपुर में ग्रामीण प्राकृतिक आपदाओं से फसलों के बचाव के लिए दवाओं का छिड़काव कर रहे है. वहीं, इन दिनों आवारा पशु किसानों का सिरदर्द बने हुए है.
यह भी पढ़ें: अवैध बिल्डिंग की सिर्फ छत तोड़कर सुस्त पड़ा LDA का बुलडोजर, मौन दिखे अफसर
खेतों में गायों के झुंड घुस आते है. वहीं, खड़ी मक्का की फसल को गायों ने नष्ट कर दिया है. इसी वजह से किसानों को 24 घंटे खेतों की रखवाली करनी पड़ रही है. इसके बावजूद भी प्रशासन आंख बंद करके बैठा है. अभी आवारा गायों को पकड़ने के लिए कोई पहल नहीं की गई है. इससे लोगों में काफी नाराजगी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप