फर्रुखाबाद : जिले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों की दया पर एक शिक्षिका व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का वेतन निकल रहा है. नगर शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट में राजफाश होने पर विभागीय अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं.
दरअसल, नगर क्षेत्र के मोहल्ला नाला फिदाई खां में स्थित एडिट नंद विद्यालय जूनियर हाईस्कूल में तैनात एक शिक्षिका व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की शिकायतें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से की गई थी. प्रभारी नगर शिक्षा अधिकारी ललित मोहन पाल ने बीते दिनों विद्यालय का निरीक्षण किया तो शिक्षिका व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए. वहीं उपस्थित पंजिका में उनके हस्ताक्षर भी नहीं थे. पत्र व्यवहार रजिस्टर में भी स्कूल में नहीं मिला. उपस्थित पंजिका में 21 सितंबर 2019 से अनुपस्थित रहने के बावजूद शिक्षिका व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का वेतन भुगतान किया जाना पाया गया.
बीते दिनों बीएसए को दी गई रिपोर्ट में नगर शिक्षा अधिकारी ने कहा कि नियमों को ताक पर रखकर अनुपस्थित शिक्षिका व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का वेतन भुगतान किया जा रहा है. स्कूल भवन की हालत भी ठीक नहीं है. नगर शिक्षा अधिकारी ने इस मामले की जांच गंभीरता से करवाए जाने की मांग बीएसएसए की थी. मगर अभी तक जांच शुरू नहीं की गई है. कार्यालय में यह भी चर्चा है की अधिकारियों में बाबुओं की मिलीभगत से चलते शिक्षा व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का वेतन आहरित किया जा रहा है. इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लालजी यादव ने बताया की एडिट विद्यालय नंद विद्यालय जूनियर हाईस्कूल के कंट्रोलर बीईओ बढ़पुर संजय शुक्ला को पत्र लिखकर मामले की जांच कराने के लिए निर्देशित किया जाएगा.