फर्रुखाबादः जनपद के थाना जहानगंज (Thana Jahanganj) पुलिस ने 24 लाख की अवैध शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा पुलिस ने दो और तस्करों को 20 हजार रुपये के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में दोनों ही आरोपियों का चालान कर दिया गया. दोनों ही घटनाओं का खुलासा सोमवार को पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने पुलिस लाइन सभागार में किया.
बता दें कि थानाध्यक्ष जहानगंज बलराज भाटी, एसओजी प्रभारी अशोक कुमार, सर्विलांस प्रभारी जगदीश भाटी व आबकारी निरीक्षक सचिन त्रिवेदी आदि नें मुखबिर की सूचना पर काली नदी पुल के निकट से 25 हजार के ईनामी रनबोध उर्फ सैंक्की निवासी तोफापुर लाड़लू मोहाली पंजाब, परमजीत उर्फ पम्मी निवासी भगत सिंह नगर डेराबक्सी सास नगर पंजाब को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा (SP Ashok Kumar Meena) नें पुलिस लाइन सभागार में बताया कि आरोपियों के पास से एक ट्रैक्टर आयशर, 464 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जिसकी अनुमानित कीमत 24 लाख 49 हजार 920 रुपये है. इसके अलावा दो मोबाइल व एक मोबाइल कीपैड वाला फोन भी बरामद किया है.
यह भी पढ़ें-शाहजहांपुर में तीन तस्कर गिरफ्तार, एक करोड़ की अफीम बरामद
वहीं पुलिस लाइन में एसपी ने बताया कि थाना मऊदरवाजा (Thana Maudarwaja) के निरीक्षक रमेश कुमार, एसओजी प्रभारी अशोक कुमार नें सर्विलांस टीम के प्रभारी जगदीश भाटी के साथ ग्राम अर्रापहाड़पुर शनिदेव मंदिर के पास से आरोपी धीरज शाक्य निवासी भूपतनगला मऊदरवाजा, गौरव कश्यप निवासी ढुईयां मऊदरवाजा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से सौ-सौ के 121 नोट, दौ सौ के 43 नोट कुल 20 हजार 700 रूपये के नकली नकदी नोट व दो मोबाइल फोन बरामद किया. पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.
यह भी पढ़ें-आजमगढ़ पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी, पुलिस पर फायर करने वाला बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार