ETV Bharat / state

लॉकडाउन 3.0 : ग्रीन जोन फर्रुखाबाद में मिली कुछ राहत, अल्टरनेट डेज पर खुलेंगी दुकानें - फर्रुखाबाद में लॉकडाउन

यूपी का फर्रुखाबाद जिला ग्रीन जोन में शामिल है. डीएम मानवेंद्र सिंह ने सोमवार को एक बैठक की. उन्होंने कहा कि जिले में अल्टरनेट डे के आधार पर दुकानें खुलेंगी. मंगलवार से सुबह 11 से शाम 6 बजे तक दुकानें खुलेगी. सभी दुकानों के अलग-अलग दिन तय किए गए हैं.

फर्रुखाबाद समाचार.
डीएम मानवेंद्र सिंह.
author img

By

Published : May 4, 2020, 10:02 PM IST

फर्रुखाबाद: ग्रीन जोन में शामिल फर्रुखाबाद में कुछ शर्तों के साथ अल्टरनेट डेज के आधार पर दुकानें खोलने का फैसला लिया गया है. जिले में मंगलवार से सुबह 11 से शाम 6 बजे तक दुकानें खुलेंगी. सभी दुकानों के लिए अलग-अलग दिन तय किए गए हैं. यह जानकारी पत्रकार वार्ता के दौरान डीएम मानवेंद्र सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि जरूरी काम होने पर ही घरों से निकलें और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें.

डीएम मानवेंद्र सिंह ने सोमवार को व्यापारी संगठनों और पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग की. डीएम ने जिले के लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जरूरी निर्देश जारी किए. उन्होंने कहा कि अल्टरनेट डेज के आधार पर दुकानें खोलने का फैसला लिया गया है. शराब की एकल दुकानें भी खुल सकेंगी. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में उद्योग और निर्माण की सभी गतिविधियां शुरू करने की अनुमति दे दी गई है.

शहरी क्षेत्रों में अल्टरनेट डे के अनुसार सप्ताह में दाईं ओर की दुकानें सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और बाईं ओर की दुकानें मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह 11 से शाम 6 बजे तक खुलेंगी. हालांकि शहर में रविवार को मार्केट की सभी दुकानें बंद रहेंगी, जबकि आवासीय परिसर में सभी एकल दुकानें खोली जा सकेंगी. इसके अलावा आवास विकास तिराहे से रेलवे स्टेशन और लाल गेट से पंचाल घाट तक दोनों साइड की दुकानें खुल सकेंगी. दुकानदार समेत सभी कर्मचारियों को मास्क और ग्लब्स पहनना अनिवार्य होगा.

शराब की एकल दुकानें खुलेंगी

डीएम ने कहा कि लॉकडाउन समाप्त नहीं हुआ है. इसका सौ प्रतिशत पालन करना अनिवार्य है. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह 10 से शाम 7 बजे तक शराब की एकल दुकानें खुल सकेंगी, लेकिन बिक्री के समय सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करना होगा. मॉडल शॉप में शराब पीने पर पाबंदी रहेगी.

जोन के मुताबिक मिलेगी रियायतें

डीएम मानवेंद्र ने बताया कि फिलहाल एक ग्रीन जोन से दूसरे ग्रीन जोन में जाने की अनुमति है. फर्रुखाबाद के आस-पास सात जनपदों की सीमाएं लगती हैं. शाहजहांपुर ही एक ऐसा जिला है, जो अब तक ग्रीन जोन में शामिल है. इसलिए सिर्फ रोडवेज बस से शाहजहांपुर जाया जा सकता है. एक बस में 50 पीसदी यात्री बैठ सकेंगे.

शाम 7 से सुबह 7 बजे तक आवागमन बंद

डीएम ने कहा कि 65 से अधिक उम्र के बुजुर्ग 10 साल से कम उम्र के बच्चे और गर्भवती महिलाओं को मेडिकल इमरजेंसी को छोड़ बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी. शाम 7 से सुबह 7 तक आवश्यक सेवाओं के अलावा बाकी चीजों पर रोक रहेगी. अनुमति प्राप्त वाहन ही चल सकेंगे.

फर्रुखाबाद: ग्रीन जोन में शामिल फर्रुखाबाद में कुछ शर्तों के साथ अल्टरनेट डेज के आधार पर दुकानें खोलने का फैसला लिया गया है. जिले में मंगलवार से सुबह 11 से शाम 6 बजे तक दुकानें खुलेंगी. सभी दुकानों के लिए अलग-अलग दिन तय किए गए हैं. यह जानकारी पत्रकार वार्ता के दौरान डीएम मानवेंद्र सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि जरूरी काम होने पर ही घरों से निकलें और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें.

डीएम मानवेंद्र सिंह ने सोमवार को व्यापारी संगठनों और पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग की. डीएम ने जिले के लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जरूरी निर्देश जारी किए. उन्होंने कहा कि अल्टरनेट डेज के आधार पर दुकानें खोलने का फैसला लिया गया है. शराब की एकल दुकानें भी खुल सकेंगी. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में उद्योग और निर्माण की सभी गतिविधियां शुरू करने की अनुमति दे दी गई है.

शहरी क्षेत्रों में अल्टरनेट डे के अनुसार सप्ताह में दाईं ओर की दुकानें सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और बाईं ओर की दुकानें मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह 11 से शाम 6 बजे तक खुलेंगी. हालांकि शहर में रविवार को मार्केट की सभी दुकानें बंद रहेंगी, जबकि आवासीय परिसर में सभी एकल दुकानें खोली जा सकेंगी. इसके अलावा आवास विकास तिराहे से रेलवे स्टेशन और लाल गेट से पंचाल घाट तक दोनों साइड की दुकानें खुल सकेंगी. दुकानदार समेत सभी कर्मचारियों को मास्क और ग्लब्स पहनना अनिवार्य होगा.

शराब की एकल दुकानें खुलेंगी

डीएम ने कहा कि लॉकडाउन समाप्त नहीं हुआ है. इसका सौ प्रतिशत पालन करना अनिवार्य है. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह 10 से शाम 7 बजे तक शराब की एकल दुकानें खुल सकेंगी, लेकिन बिक्री के समय सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करना होगा. मॉडल शॉप में शराब पीने पर पाबंदी रहेगी.

जोन के मुताबिक मिलेगी रियायतें

डीएम मानवेंद्र ने बताया कि फिलहाल एक ग्रीन जोन से दूसरे ग्रीन जोन में जाने की अनुमति है. फर्रुखाबाद के आस-पास सात जनपदों की सीमाएं लगती हैं. शाहजहांपुर ही एक ऐसा जिला है, जो अब तक ग्रीन जोन में शामिल है. इसलिए सिर्फ रोडवेज बस से शाहजहांपुर जाया जा सकता है. एक बस में 50 पीसदी यात्री बैठ सकेंगे.

शाम 7 से सुबह 7 बजे तक आवागमन बंद

डीएम ने कहा कि 65 से अधिक उम्र के बुजुर्ग 10 साल से कम उम्र के बच्चे और गर्भवती महिलाओं को मेडिकल इमरजेंसी को छोड़ बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी. शाम 7 से सुबह 7 तक आवश्यक सेवाओं के अलावा बाकी चीजों पर रोक रहेगी. अनुमति प्राप्त वाहन ही चल सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.