ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर, छात्रा से झाड़ू लगवाने पर प्रधानाचार्य निलंबित

फर्रुखाबाद में संविलियन विद्यालय पहाड़पुर बैरागढ़ में छात्रा से झाड़ू लगवाने के मामले में प्रधानाचार्य को सस्पेंड कर दिया गया. इस घटना का बीते दिन गुरुवार को वीडियो वायरल हुआ था.

etv bharat
ईटीवी भारत की खबर का असर
author img

By

Published : Jul 30, 2022, 4:02 PM IST

फर्रुखाबाद: संविलियन विद्यालय पहाड़पुर बैरागढ़ में छात्रा से झाड़ू लगवाने के मामले में प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया गया है. विद्यालय में झाड़ू लगाते हुए छात्रा का वीडियो वायरल हुआ था. मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी शमशाबाद ने की है. ETV BHARAT ने वायरल वीडियो को लेकर बीएसएसए से सवाल किया था. बीएसए ने उसके बाद मामले में जांच के आदेश दिये थे. अब ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है.

फर्रुखाबाद में बीते दिन गुरुवार (28 जुलाई) को संविलियन विद्यालय पहाड़पुर बैरागढ़ विकास क्षेत्र शमशाबाद की छात्रा से विद्यालय परिसर में झाड़ू लगाए जाने का वीडियो वायरल हो रहा था. इस संबंध में विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण कर जांच की गई थी. उसके बाद दोषी प्रधानाचार्य को सस्पेंड कर दिया गया. विद्यालय में सफाई का कार्य चार रसोईया और शिक्षक ही करते हैं. बता दें, कि वीडियो में छात्रा झाड़ू से कंकड़ हटा रही थी. इस घटना से ग्राम प्रधान द्वारा अवगत कराया गया कि यहां कोई सफाई कर्मी नियुक्त नहीं है.

यह भी पढ़ें: खतरे में नौनिहालों का भविष्य: जिन हाथों में होनी थीं किताबे उनमें थमा दी झाड़ू, देखें Video

इस कारण विद्यालय की सफाई रसोईया करते हैं. विद्यालय में कार्यरत 5 शिक्षकों द्वारा अवगत कराया गया कि वह सुबह की प्रार्थना संपन्न होने के बाद शिक्षण कार्य में जुट जाते थे. खंड शिक्षा अधिकारी की संतुष्टि पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लालजी यादव ने प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार को निलंबित किया है. विभागीय निर्देश और अपने दायित्वों के प्रति वह पूर्णता उदासीन हैं.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

फर्रुखाबाद: संविलियन विद्यालय पहाड़पुर बैरागढ़ में छात्रा से झाड़ू लगवाने के मामले में प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया गया है. विद्यालय में झाड़ू लगाते हुए छात्रा का वीडियो वायरल हुआ था. मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी शमशाबाद ने की है. ETV BHARAT ने वायरल वीडियो को लेकर बीएसएसए से सवाल किया था. बीएसए ने उसके बाद मामले में जांच के आदेश दिये थे. अब ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है.

फर्रुखाबाद में बीते दिन गुरुवार (28 जुलाई) को संविलियन विद्यालय पहाड़पुर बैरागढ़ विकास क्षेत्र शमशाबाद की छात्रा से विद्यालय परिसर में झाड़ू लगाए जाने का वीडियो वायरल हो रहा था. इस संबंध में विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण कर जांच की गई थी. उसके बाद दोषी प्रधानाचार्य को सस्पेंड कर दिया गया. विद्यालय में सफाई का कार्य चार रसोईया और शिक्षक ही करते हैं. बता दें, कि वीडियो में छात्रा झाड़ू से कंकड़ हटा रही थी. इस घटना से ग्राम प्रधान द्वारा अवगत कराया गया कि यहां कोई सफाई कर्मी नियुक्त नहीं है.

यह भी पढ़ें: खतरे में नौनिहालों का भविष्य: जिन हाथों में होनी थीं किताबे उनमें थमा दी झाड़ू, देखें Video

इस कारण विद्यालय की सफाई रसोईया करते हैं. विद्यालय में कार्यरत 5 शिक्षकों द्वारा अवगत कराया गया कि वह सुबह की प्रार्थना संपन्न होने के बाद शिक्षण कार्य में जुट जाते थे. खंड शिक्षा अधिकारी की संतुष्टि पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लालजी यादव ने प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार को निलंबित किया है. विभागीय निर्देश और अपने दायित्वों के प्रति वह पूर्णता उदासीन हैं.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.