फर्रुखाबाद: भाजपा सांसद साक्षी महाराज शनिवार को जिले में एक शादी समारोह में पहुंचे. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया. मीडिया बात करते हुए साक्षी महाराज ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. साक्षी महाराज ने कहा कि यदि पीएम मोदी चाहे तो यूक्रेन और रूस का युद्ध रुक सकता है.
सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि देश विकास की ओर अग्रसर है. सपा और इंडिया गठबंधन घमंडियों का बनाया हुआ है. इसके तार-तार होने की शुरुआत हो गई है. चोर-चोर मौसेरे भाई यह सब इकट्ठे हो गए हैं, जिनका जेल इंतजार कर रही है. इनके पास कोई दूसरा एजेंडा नहीं है. इनके पास केवल एक ही एजेंडा है मोदी हटाओ. लेकिन, मोदी हटाओ तो किसको लाओ. इंडिया गठबंधन में अभी तक प्रधानमंत्री पद के नेता का चुनाव नहीं हुआ है. जिस दिन नेता का चुनाव हो जाएगा, उस दिन गठबंधन तार-तार हो जाएगा. इंडिया गठबंधन हिंदुओं के विरोध में खड़ा है या मोदी हटाओ.
वहीं, साक्षी महाराज ने आगे कहा कि सपा को साफ करने के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य पर्याप्त हैं. हम राष्ट्र के लिए राजनीति करते हैं, परिवार और जाति के लिए नहीं. मोदी सरकार में पहली बार विदेश में भारत का सम्मान बढ़ा है. पूरा विश्व जोर लगा चुका है कि यूक्रेन और रूस का युद्ध रुक जाए, लेकिन सफलता नहीं मिली. अब सब मोदी की तरफ देख रहें है कि यदि मोदी चाहे तो युद्ध रुक सकता है. वहीं, मोदी सरकार 6 हजार रुपये किसान सम्मान निधि दे रही थी. अब उसको बढ़ाकर 12 हजार किया जा रहा है.