फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद में मिट्टी खनन व्यापार में तब्दील होता जा रहा है. वहीं, मिट्टी खनन के विवाद में सांसद मुकेश राजपूत के रिश्तेदार पर बीती रात जानलेवा हमला किया गया. घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज में भर्ती कराया गया, जहां हालत बिगड़ने की सूरत में उसे फर्रुखाबाद के लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं, घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
दरअसल, फर्रुखाबाद के मोहल्ला मेंहदीबाग निवासी पुष्पेंद्र राजपूत (30) भाजपा सांसद मुकेश राजपूत के रिश्तेदार हैं. वह रात करीब 10 बजे घर से किसी काम से रेलवे रोड की तरफ जा रहे थे. ब्लॉक कार्यालय के पास करीब एक दर्जन लोगों ने लाठी-डंडों व सरिया से पुष्पेंद्र पर हमला कर दिया. पिटाई के दौरान पुष्पेंद्र राजपूत घायल होकर सड़क पर गिर गए. उनके शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़े तो हमलावर भाग निकले.
इसे भी पढ़ें - यूपी ने सर्वाधिक टेस्ट व वैक्सीन लगाने का बनाया रिकॉर्ड: सीएम योगी
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पुष्पेंद्र को सीएचसी में भर्ती कराया. कुछ ही देर बाद परिजन भी वहां पहुंच गए. जबकि परिजनों ने पुलिस पर पैसे लेकर खनन कराने का आरोप लगाया. परिजनों ने बताया कि एक खनन माफिया की पुलिस ने कुछ दिन पहले जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ ली थी. उसे शक था कि पुष्पेंद्र ने वाहन पकड़वाए हैं. इसी के चलते उस पर जानलेवा हमला किया गया है. तीन दिन पहले खनन का वीडियो वायरल हुआ था. जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वीडियो किसी अन्य जनपद का हो सकता है. इस मामले की पुलिस जांच कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप