ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: रामगंगा के जलस्तर में 30 सेंटीमीटर की वृद्धि, चेतावनी बिंदु के करीब पहुंचा जलस्तर - गंगा में बढ़ा पानी

यूपी के फर्रुखाबाद में गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु के करीब पहुंच गया है. इससे जिले के गंगा किनारे बसे गांवों में बाढ़ के आसार बनने लगे हैं. वहीं गंगा किनारे के खेतों में भी पानी भरने लगा है, जिससे किसान चिंतित नजर आ रहे हैं.

गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु के करीब पहुंचा.
गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु के करीब पहुंचा.
author img

By

Published : Aug 15, 2020, 10:26 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में लगातार हो रही बारिश से गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु के करीब पहुंच गया है. लगातार हो रही बारिश से बढ़े पानी की वजह से अमृतपुर में गंगा किनारे के 5 गांवों में पानी घुस गया. इससे कटरी क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. गंगा का जलस्तर बढ़ने से एक बार फिर बाढ़ के आसार बनने लगे हैं. बढ़े पानी की वजह से करीब 50 गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. वहीं रामगंगा के जलस्तर में करीब 30 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है.

रामगंगा के जलस्तर में 30 सेंटीमीटर की वृद्धि
गंगा में बढ़ा पानी बांधों को काट रहा है इसकी वजह से ग्रामीण परेशान हैं. बांध कटते ही कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस जाएगा, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी. गांव का चेतावनी बिंदु 136.60 मीटर पर है और जलस्तर 136.55 मीटर पर पहुंच गया है. इससे गंगा किनारे बसे गांव हरसिंगपुर कायस्थ, जोगराजपुर, ऊगरपुर, कुडरी सहरगपुर, तीसराम की मड़ैया में पानी भर गया है, जबकि सोतानाला में पानी बढ़ने से मंजा के ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं गंगा किनारे के खेतों में भी पानी भरने लगा है, जिससे किसान चिंतित नजर आ रहे हैं.नरौरा बांध से शुक्रवार को गंगा में 1 लाख 67 हजार 329 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. इससे शनिवार को जलस्तर और बढ़ने की आशंका है. भाऊपुर चौरासी, नगरिया जवाहर, फुला, जटपुरा, माखन नगला, नगला दुर्ग, सुंदरपुर कछुआ गड़ा, कुसुमापुर, लायकपुर समेत 50 से अधिक गांवों के किनारे तक पानी पहुंच गया है. इससे गांव के लोग सहमे नजर आ रहे हैं. रामगंगा की तेज धार से तेजी से कटान हो रहा है. रामगंगा में शुक्रवार को 10 हजार 343 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. इससे जलस्तर 134.5 से बढ़कर 134.35 मीटर तक पहुंच गया है. इस कारण अलादपुर, कोलासोता, भटौली आदि गांव के लोग चिंतित हैं.

फर्रुखाबाद: जिले में लगातार हो रही बारिश से गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु के करीब पहुंच गया है. लगातार हो रही बारिश से बढ़े पानी की वजह से अमृतपुर में गंगा किनारे के 5 गांवों में पानी घुस गया. इससे कटरी क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. गंगा का जलस्तर बढ़ने से एक बार फिर बाढ़ के आसार बनने लगे हैं. बढ़े पानी की वजह से करीब 50 गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. वहीं रामगंगा के जलस्तर में करीब 30 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है.

रामगंगा के जलस्तर में 30 सेंटीमीटर की वृद्धि
गंगा में बढ़ा पानी बांधों को काट रहा है इसकी वजह से ग्रामीण परेशान हैं. बांध कटते ही कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस जाएगा, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी. गांव का चेतावनी बिंदु 136.60 मीटर पर है और जलस्तर 136.55 मीटर पर पहुंच गया है. इससे गंगा किनारे बसे गांव हरसिंगपुर कायस्थ, जोगराजपुर, ऊगरपुर, कुडरी सहरगपुर, तीसराम की मड़ैया में पानी भर गया है, जबकि सोतानाला में पानी बढ़ने से मंजा के ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं गंगा किनारे के खेतों में भी पानी भरने लगा है, जिससे किसान चिंतित नजर आ रहे हैं.नरौरा बांध से शुक्रवार को गंगा में 1 लाख 67 हजार 329 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. इससे शनिवार को जलस्तर और बढ़ने की आशंका है. भाऊपुर चौरासी, नगरिया जवाहर, फुला, जटपुरा, माखन नगला, नगला दुर्ग, सुंदरपुर कछुआ गड़ा, कुसुमापुर, लायकपुर समेत 50 से अधिक गांवों के किनारे तक पानी पहुंच गया है. इससे गांव के लोग सहमे नजर आ रहे हैं. रामगंगा की तेज धार से तेजी से कटान हो रहा है. रामगंगा में शुक्रवार को 10 हजार 343 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. इससे जलस्तर 134.5 से बढ़कर 134.35 मीटर तक पहुंच गया है. इस कारण अलादपुर, कोलासोता, भटौली आदि गांव के लोग चिंतित हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.