ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद : कोरोना से बचाव के लिए सेंट्रल जेल के कैदी बना रहे मास्क - farrukhabad

कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क प्रयोग किया जा रहा है, लेकिन बाजार में मास्क की कमी देखने को मिल रही है. ऐसे में फर्रुखाबाद जेल के कैदी मास्क बना रहे हैं. इन मास्क को बाजार में बेचा जाएगा.

etv bharat
जेल प्रशासन मास्क दिखाता हुआ.
author img

By

Published : Mar 21, 2020, 11:54 AM IST

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के खतरे के चलते हैंड सैनेटाइजर और मास्क की भारी किल्लत हो गई है. मार्केट में दुकानदार महंगे दामों में मास्क बेच रहे हैं. इसे देखते हुए फर्रुखाबाद की केंद्रीय जेल में अब कैदी फेस मास्क बना रहे हैं. जेल की कार्यशाला में कैदियों को मास्क बनाने की ट्रेनिंग दी गई है, जिससे उसकी बाहर आपूर्ति की जा सके. इससे कैदियों को भी आमदनी होगी.

फर्रुखाबाद जेल में कैदी बना रहे मास्क.

फर्रुखाबाद की केंद्रीय जेल में कैदी कोरोना वायरस के संक्रमण से बच सकें, इसके लिए करीब 50 से अधिक कैदी फेस मास्क तैयार करने में जुटे हुए हैं. प्रथम चरण में जेल के अंदर मौजूद कैदियों के लिए मास्क बनवाए गए थे, लेकिन बाद में बाजार में कमी होने की वजह से इन मास्क को बाजार में बेचना शुरू किया गया.

पढ़ें: महाराजगंज और गोरखपुर में चल रही मास्क और सेनिटाइजर की कालाबजारी

प्रतेक मास्क की कीमत 10 रुपये है और इन्हें बाजार में बेचा जा सकेगा. इसके साथ ही कैदियों को स्वस्छता को प्रति जागरूक किया जा रहा है. जेल प्रशासन का कहना है कि दूसरे चरण में जहां से भी उन्हें मास्क बनाने का ऑर्डर आएगा उसकी पूर्ति की जाएगी. जेल अधीक्षक एमएस रिजवी ने बताया कि खुद को और जेल स्टाफ को बचाने के लिए कैदियों द्वारा किया जा रहा प्रयास सराहनीय है. इसके अलावा सस्ते दामों पर बजारों में भी फेस मास्क उपलब्ध कराए जाएंगे.

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के खतरे के चलते हैंड सैनेटाइजर और मास्क की भारी किल्लत हो गई है. मार्केट में दुकानदार महंगे दामों में मास्क बेच रहे हैं. इसे देखते हुए फर्रुखाबाद की केंद्रीय जेल में अब कैदी फेस मास्क बना रहे हैं. जेल की कार्यशाला में कैदियों को मास्क बनाने की ट्रेनिंग दी गई है, जिससे उसकी बाहर आपूर्ति की जा सके. इससे कैदियों को भी आमदनी होगी.

फर्रुखाबाद जेल में कैदी बना रहे मास्क.

फर्रुखाबाद की केंद्रीय जेल में कैदी कोरोना वायरस के संक्रमण से बच सकें, इसके लिए करीब 50 से अधिक कैदी फेस मास्क तैयार करने में जुटे हुए हैं. प्रथम चरण में जेल के अंदर मौजूद कैदियों के लिए मास्क बनवाए गए थे, लेकिन बाद में बाजार में कमी होने की वजह से इन मास्क को बाजार में बेचना शुरू किया गया.

पढ़ें: महाराजगंज और गोरखपुर में चल रही मास्क और सेनिटाइजर की कालाबजारी

प्रतेक मास्क की कीमत 10 रुपये है और इन्हें बाजार में बेचा जा सकेगा. इसके साथ ही कैदियों को स्वस्छता को प्रति जागरूक किया जा रहा है. जेल प्रशासन का कहना है कि दूसरे चरण में जहां से भी उन्हें मास्क बनाने का ऑर्डर आएगा उसकी पूर्ति की जाएगी. जेल अधीक्षक एमएस रिजवी ने बताया कि खुद को और जेल स्टाफ को बचाने के लिए कैदियों द्वारा किया जा रहा प्रयास सराहनीय है. इसके अलावा सस्ते दामों पर बजारों में भी फेस मास्क उपलब्ध कराए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.