फर्रुखाबाद: साल 14 से पहले पाकिस्तान के सैनिक कश्मीर में घुसकर हमारे देश के सैनिकों के सिर काट देते थे. हमारी सेना पलट कर जवाब देना चाहती थी. लेकिन उनको छूट नहीं मिलती थी. पाकिस्तान के लोग जवानों का सिर काट कर चले जाते थे. लेकिन, आप सब लोगों ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया है. आज पाकिस्तान की एक गोली के बदले हमारी सेना कई गोली चलाने का काम करती है. यह बातें भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कही.
मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर मंगलवार को जिले में भाजपा की ओर से जनसभा का आयोजन किया गया था. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त ने कहा कि भारत में बदलाव बीजेपी सरकारें लाई हैं. 2014 से पूर्व कश्मीर में क्या-क्या हुआ करता था, ये हम सब जानते हैं. हिंदुस्तान और चीन के बॉर्डर को देखें जो नॉर्थ ईस्ट से लेकर कश्मीर तक हमारा बॉर्डर था. जब ठंड का मौसम होता था तो हमारे सैनिक बर्फ में महीनों चलते रहते थे. बॉर्डर पर पहुंचने में लंबा समय लग जाता था. क्योंकि उस समय बॉर्डर पर न पुल होते थे न ही सड़क रेलवे लाइन होती थी. लेकिन, चीन की तरफ यह सारी सुविधाएं होती थी.
जब तक हमारे सैनिक बॉर्डर पर पहुंचते थे, तब तक चीन के सैनिक हमारे बॉर्डर के अंदर घुस कर कब्जा कर चुके होते थे. जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने सबसे पहले बॉर्डर पर पुल, रेलवे लाइन, सड़कें व हवाई पट्टी बनवाई और भी अन्य सुविधाएं सैनिकों को उपलब्ध करावाई. इसका नतीजा पिछले साल देखने को मिला. जब चीन के सैनिकों ने हमारे बॉर्डर के अंदर घुसने की कोशिश की थी. लेकिन हमारे सैनिकों पहले से घात लगाए बैठे हुए थे. चीन के सैनिकों को हमारे सैनिकों ने खदेड़ कर भगा दिया. यह अंतर कोई लेकर आया तो बीजेपी सरकार लेकर आई है.
यह भी पढ़ें: भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने कहा, आम जनमानस भाजपा के प्रति सकारात्मक