फर्रुखाबाद: सूबे में आगामी विधानसभा चुनाव को अभी कुछ माह शेष बचे हैं. वहीं, फर्रुखाबाद में चुनाव को धान में रखते हुए रिवेब योजना तैयार की गई है. वहीं, इस योजना के तहत अब जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली घरों के निर्माण के अलावा विद्युतीकरण व क्षमता वृद्धि पर जोर दिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक करीब 600 करोड़ की लागत से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कई बिजली घरों के निर्माण के साथ ही विद्युतीकरण के काम होंगे.
दरअसल, जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे लंबित पड़े विभागीय कार्यों के निपटान की गति को तेज कर दिया गया है. इसी कड़ी में अब बिजली विभाग भी जिले में बिजली की व्यवस्था सुधारने में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक उक्त योजना के तहत करोड़ों रुपये की लागत से विद्युतीकरण व क्षमता वृद्धि के काम कराए जाएंगे. साथ ही इस बाबत शासन को भी प्रस्ताव भेज दिए गए हैं.
बता दें कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में अभी भी कई कस्बों में उप केंद्र नहीं है. साथ ही अधिक दूरी पर फीडर संचालन होने के कारण लोगों को बिजली आपूर्ति से संबंधित समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है.
वहीं, अब जिले में बिजली आपूर्ति को लेकर पेश आ रही समस्याओं के समाधान व बेहतर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए फीडरों की दूरी कम करने को कई केंद्रों के निर्माण के लिए भूमि चिन्हित किए जाने का काम तेजी से चल रहा है.
इसके अलावा कई उप केंद्रों की क्षमता में वृद्धि किए जाने की भी बातें कही जा रही है. वहीं, अधीक्षण अभियंता एसके श्रीवास्तव ने बताया कि प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं.
इस संबंध में जनप्रतिनिधियों से भी संपर्क किया गया है. ऐसे में शीघ्र ही शासन को पत्रावली भेजी जाएगी. जिससे जिले की बिजली व्यवस्था और सुधरेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप