फर्रुखाबाद: पुलिसकर्मियों के गलत व्यवहार की शिकायत मिलनी आम बात है. अब शासन ने पुलिस के व्यवहार पर नजर रखने के लिए बॉडी वार्न कैमरा लगाने की योजना बनाई है. पायलट प्रोजेक्ट के तहत शहर में इन कैमरों को सबसे पहले बीट सिपाहियों को दिया जाना है ताकि उनके साथ होने वाले दुर्व्यवहार और उनके द्वारा किए गए किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार की गुंजाइश ही न रहे. यह कैमरा पुलिस की वर्दी में ही लगाया जाता है. इस कैमरे से पुलिसकर्मी और पब्लिक के बीच होने वाली सभी बातचीत वीडियो-ऑडियो के रूप में रिकॉर्ड होगी.
ये भी पढ़ें- बहराइच: बिजली के खम्भे से दबकर छात्रा की मौत, 2 घायल
इसी के मद्देनजर अब उत्तर प्रदेश पुलिस बीट पुलिसकर्मियों को बॉडी वार्न कैमरा देने जा रही है ताकि हर गतिविधि की रिकॉर्डिंग हो सके और कोई गलती पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा सके.
उल्लेखनीय है कि कई दफा आरोप लगते हैं कि पुलिस कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच सही तरीके से कार्रवाई नहीं की या फिर उनका व्यवहार ठीक नहीं था. ऐसे में बॉडी वार्न कैमरे से पूरी वास्तविकता का पता चल जाएगा. इन कैमरों को जीपीएस और जीपीआरएस से जोड़कर सीधे कंट्रोल रूम से जोड़ा जा सकेगा.