फर्रुखाबाद: पीलीभीत डिपो की बस में विस्फोटक मिलने के मामले में पटाखा निर्माण सामग्री बेचने वाले कारोबारी की दुकान को सील कर दिया गया है. फर्रुखाबाद पुलिस रोडवेज बस में बोरी चढ़ाने वाले कुली को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. कानपुर जोन आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि विस्फोटक लाने में संलिप्त लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है.
बरेली के सैटेलाइट बस अड्डे पर पीलीभीत डिपो की बस से ढाई क्विंटल विस्फोटक बरामद हुआ था. मामले में बरेली पुलिस ने फर्रुखाबाद शहर के पांच स्थानों पर दबिश दी थी. इसमें मोहल्ला नया कोठापार्चा स्थित व्यापारी के गोदाम की तलाशी के बाद इसे सील कर दिया गया है. व्यापारी ने तीन बोरी सामग्री पीलीभीत के लिए बेची थी.
फॉरेंसिक लैब में भेजी गई सामाग्री
बरेली पुलिस ने बस में बोरी रखने वाले गांव दहेलिया निवासी कुली प्रेमपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. सदर कोतवाली पुलिस ने रोडवेज के कुली प्रेमपाल को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी हुई है. व्यापारी को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. फारेंसिक टीम ने भी गोदाम में रखे माल में कोई नुकसानदेय चीज न होने के संकेत दिए हैं. गोदाम की सामग्री फोरेंसिक लैब में भेजी गई है.
इसे भी पढ़ें- खाना बनाते समय लगी आग, 6 वर्षीय मासूम की जलकर मौत
व्यापारी ने बेचने वाले माल से संबंधित अभिलेख दिखाया था. उसके लिए लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती है, इसी आधार पर उन्हें छोड़ दिया गया. फिलहाल जांच के बाद कार्रवाई की बात कही जा रही है. बरेली में बस से ढाई क्विंटल विस्फोटक बरामद होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. गोदाम से मिला पदार्थ क्या है और उसकी क्षमता कितनी है, यह बात जांच रिपोर्ट में ही साफ हो पाएगी.