ETV Bharat / state

पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, भारी संख्या में तमंचे बरामद

फर्रुखाबाद जिले में कमालगंज थाना व एसओजी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई में पकड़ा अवैध हथियारों का जखीरा. अपने घर पर पिता-पुत्र मिलकर बनाते थे अवैध हथियार. आगामी चुनाव में हिंसा करने के उद्देश्य से तैयार किए जा रहे थे अवैध तमंचे.

पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़
पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़
author img

By

Published : Dec 20, 2021, 7:22 PM IST

फर्रुखाबाद : जिले में कमालगंज थाना व एसओजी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है. पुलिस ने छापेमारी में अवैध हथियार बनाने वाले एक आरोपी अनिल उर्फ नीलू को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी आकाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके घटना का खुलासा किया है. पुलिस ने कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव हाजी नगला निवासी अनिल उर्फ नीलू के घर से अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. एसपी अशोक कुमार मीणा नें बताया कि पुलिस ने छापेमारी में आरोपी के पास से 31 पूरी तरह से तैयार व 4 अधूरे बने हुए तमंचे बरामद किए हैं.

अवैध हथियार बनाने वाले आरोपी कानपुर से कच्चा माल खरीदकर लाते थे. उसके बाद घर पर तमंचा बनाते थे. आरोपी इन अवैध तमंचे को 1500 से 3000 रुपये तक में बेंचते थे. छापेमारी में बरामद किए गए तमंचे आरोपियों ने यूपी विधान सभा चुनाव के दौरान हिंसात्मक गतिविधियां करने के लिए तैयार किए थे.

अवैध हथियारों के साथ पकड़े गए शातिर का नाम कमालगंज थाने में हिस्ट्रीशीटर की लिस्ट में दर्ज है. गिरफ्तार किए गए हिस्ट्रीशीटर अनिल का पुत्र आकाश मौके से फरार हो गया. पुलिस आकाश की तलाश कर रही है.

इसे पढ़ें- मिर्जापुर को 3037 करोड़ की सौगात, सीएम योगी बोले- डबल इंजन की डबल डोज से हो रहा लोककल्याण

फर्रुखाबाद : जिले में कमालगंज थाना व एसओजी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है. पुलिस ने छापेमारी में अवैध हथियार बनाने वाले एक आरोपी अनिल उर्फ नीलू को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी आकाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके घटना का खुलासा किया है. पुलिस ने कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव हाजी नगला निवासी अनिल उर्फ नीलू के घर से अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. एसपी अशोक कुमार मीणा नें बताया कि पुलिस ने छापेमारी में आरोपी के पास से 31 पूरी तरह से तैयार व 4 अधूरे बने हुए तमंचे बरामद किए हैं.

अवैध हथियार बनाने वाले आरोपी कानपुर से कच्चा माल खरीदकर लाते थे. उसके बाद घर पर तमंचा बनाते थे. आरोपी इन अवैध तमंचे को 1500 से 3000 रुपये तक में बेंचते थे. छापेमारी में बरामद किए गए तमंचे आरोपियों ने यूपी विधान सभा चुनाव के दौरान हिंसात्मक गतिविधियां करने के लिए तैयार किए थे.

अवैध हथियारों के साथ पकड़े गए शातिर का नाम कमालगंज थाने में हिस्ट्रीशीटर की लिस्ट में दर्ज है. गिरफ्तार किए गए हिस्ट्रीशीटर अनिल का पुत्र आकाश मौके से फरार हो गया. पुलिस आकाश की तलाश कर रही है.

इसे पढ़ें- मिर्जापुर को 3037 करोड़ की सौगात, सीएम योगी बोले- डबल इंजन की डबल डोज से हो रहा लोककल्याण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.