फर्रुखाबाद: जिले में अचानक कोरोना वायरस फैलने की स्थिति में इससे निपटने के लिए मॉक ड्रिल किया गया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन की टीम ने चौक बाजार के मोहल्ले को एकाएक सीज कर दिया. राहत कार्यों के लिए सभी विभागों को इसमें लगाया गया. इस मॉक ड्रिल में प्रभावित लोगों को बाहर निकालने और उन्हें सुरक्षित तरह से मेडिकल सुविधा देने जैसी गतिविधियां इसका हिस्सा रहीं.
चौक बाजार में किया गया मॉक ड्रिल
एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र के निर्देश पर चौक बाजार में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की मदद के साथ मॉक ड्रिल कराया गया. दोपहर को चौक बाजार में अचानक पुलिस ने बैरिगेट लगा दिया. सदर कोतवाली पुलिस, स्वास्थ्य विभाग की टीम, एबुलेंस लेकर पहुंची और मॉक ड्रिल शुरू किया गया.
मरीज को संदिग्ध दिखाकर पहुंचाया जिला अस्पताल
मॉक ड्रिल के दौरान रिहर्सल की गई कि अगर कोई कोरोना वायरस का संदिग्ध पाया जाता है तो उससे कैसे निपटा जा सकता है. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम चौक चौराहे पर पहुंची, जहां सड़क किनारे बैठे एक मरीज को संदिग्ध दिखाया गया और उसे एबुलेंस में बैठाकर सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया. इसके बाद जिला प्रशासन ने वहां मौजूद लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरूक किया.
एसपी ने दी जानकारी
एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि अभी तक इस वायरस से प्रभावित जिले के अंदर कोई भी मरीज नहीं पाया गया, लेकिन इसके बाद भी जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कहा कि इस वायरस से घबराने की नहीं बल्कि सावधान रहने की जरूरत है.