ETV Bharat / state

छापेमारी में सट्टा माफिया सहित 3 गिरफ्तार, गैंगस्टर के तहत होगी कार्रवाई

author img

By

Published : May 20, 2022, 5:31 PM IST

फर्रुखाबाद जिले में पुलिस ने छापेमारी के दौरान सट्टा माफिया सहित 3 शातिरों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान 10 आरोपी भागने में सफल रहे.

छापेमारी में सट्टा माफिया सहित 3 गिरफ्तार
छापेमारी में सट्टा माफिया सहित 3 गिरफ्तार

फर्रुखाबाद : जिले में पुलिस ने सट्टा माफिया और उसके 2 साथियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 28 लाख रुपये नकद, 4 मोबाइल एवं सट्टा की पर्चियां बरामद की हैं. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कार्रवाई का खुलासा किया.

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ सिटी एवं कोतवाली फर्रुखाबाद के इंस्पेक्टर ने सर्विलांस टीम के सहयोग से सट्टा माफियाओं को गिरफ्तार किया है. फर्रुखाबाद के मोहल्ला गढ़ी में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने सट्टा माफिया हसनैन, राजू उर्फ इरशाद खां व बक्कास को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तीनों शातिर अलग-अलग स्थानों के रहने वाले हैं.

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा

पुलिस ने सट्टा कारोबार में संलिप्त आरोपियों से 28,70,940 रुपये नकद बरामद किए हैं. सट्टा कारोबार में संलिप्त लगभग 10 अन्य लोग पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. पकड़े गए सटोरियों के खिलाफ गैगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. सट्टा एवं जुआरियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी.

इसे पढ़ें- जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को मिली बड़ी जिम्मेदारी, विधान परिषद में बने नेता सदन

फर्रुखाबाद : जिले में पुलिस ने सट्टा माफिया और उसके 2 साथियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 28 लाख रुपये नकद, 4 मोबाइल एवं सट्टा की पर्चियां बरामद की हैं. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कार्रवाई का खुलासा किया.

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ सिटी एवं कोतवाली फर्रुखाबाद के इंस्पेक्टर ने सर्विलांस टीम के सहयोग से सट्टा माफियाओं को गिरफ्तार किया है. फर्रुखाबाद के मोहल्ला गढ़ी में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने सट्टा माफिया हसनैन, राजू उर्फ इरशाद खां व बक्कास को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तीनों शातिर अलग-अलग स्थानों के रहने वाले हैं.

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा

पुलिस ने सट्टा कारोबार में संलिप्त आरोपियों से 28,70,940 रुपये नकद बरामद किए हैं. सट्टा कारोबार में संलिप्त लगभग 10 अन्य लोग पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. पकड़े गए सटोरियों के खिलाफ गैगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. सट्टा एवं जुआरियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी.

इसे पढ़ें- जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को मिली बड़ी जिम्मेदारी, विधान परिषद में बने नेता सदन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.