फर्रुखाबादः जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी. युवती के परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही थी. वहीं, इस मामले का खुलासा करते हुए बुधवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
अपर पुलिस अधीक्षक से डॉक्टर संजय सिंह ने बताया कि नवाबगंज थाना पुलिस, एसओजी, सर्विलांस टीम द्वारा हत्या में फरार आरोपी नेत्रपाल पुत्र मलिखान सिंह निवासी ग्राम मीरपुर थाना जहानगंज को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि एक महिला की डेड बॉडी 12 जून को नवाबगंज थाना क्षेत्र में मिली थी. इस मामले में पुलिस गहनता से जांच पड़ताल में जुट गई. पुलिस ने थाना नवाबगंज में तत्काल इस मामले में एफआईआर दर्ज की. साथ ही 24 घंटे के अंदर घटना का वर्कआउट किया.
अपर पुलिस अधीक्षक संजय डॉक्टर संजय सिंह ने बताया कि महिला का दो साल से आरोपी युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. आरोपी युवक शादीशुदा है और महिला उस पर शादी का दबाव बना रही थी. युवक शादी से इनकार कर रहा था, लेकिन ज्यादा दबाव बनाने पर उसने महिला की हत्या कर दी. उसने महिला को बुलाकर अपने गांव जहानगंज थाना क्षेत्र में ले गया. इसके बाद उसने खेत में महिला का गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद महिला के शव को नवाबगंज थाना क्षेत्र में सड़क के किनारे फेंक दिया. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ेंः युवक की मौत पर भड़के परिजनों ने पुलिस टीम पर किया पथराव, थानाध्यक्ष समेत 2 घायल