फर्रुखाबादः जिले में बीती रात युवक गौतम की मौत के बाद परिजनों ने पुलिस पर पीटकर मार डालने का आरोप लगाया है. मेरापुर थाने में मृतक के भाई ने डीएम व एसपी से एफआईआर की कॉपी गिड़िगिड़ाकर मांगी. काफी देर तक जब उसकी फरियाद नहीं सुनी गई तो थाने के पेड़ से गमछा बांधकर उसने जान देने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की. इस मामले में चार नामजद और छह अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. वहीं, पोस्टमार्टम में मौत की वजह साफ न होने पर विसरा सुरक्षित रख लिया गया.
थाना मेरापुर के ग्राम ब्रह्मपुरी निवासी गौतम उर्फ़ सेना की पत्नी मंजू देवी ने पति की हत्या के मामले में मेरापुर थाना अध्यक्ष जगदीश वर्मा, अचरा चौकी इंचार्ज विश्वनाथ आर्य, सिपाही निखिल सचिन एवं आधा दर्जन अज्ञात पुलिस कर्मियों के खिलाफ धारा 302 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है.
आरोप लगाया है कि आरोपी पुलिस वालों ने आधी रात में गौतम के दरवाजे की कुंडी खटखटाई. गौतम ने दरवाजा खोला तो थानाध्यक्ष व चौकी इंचार्ज विश्वनाथ आर्य अन्य साथी सिपाहियों के साथ कमरे में घुस गए. वे गौतम को पकड़कर पीटने लगे. मंजू देवी, सास लौंग श्री व देवर बब्बो ने पुलिस से गौतम को छोड़ने की फरियाद की लेकिन पुलिस ने एक न सुनी. पुलिस वाले उसे पीटते हुए गांव के बाहर ले जाने लगे. आरोप है कि खेत में पुलिस वालों ने गौतम को पीट-पीटकर मार डाला. आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग एसपी से की गई है.
एसपी के निर्देश पर थानाध्यक्ष, चौकी इंचार्ज समेत चार पुलिस कर्मियों के खिलाफ नामजद और छह पुलिस कर्मियों के खिलाफ अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज की गई है. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि जिले में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाए जा रहे थे. अभियान के तहत थाना मेरापुर की टीम ने बीती रात गांव में अवैध शराब को नष्ट किया था. रात 1:30 बजे पीआरबी के द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि ब्रह्मपुरी निवासी गौतम सिंह उर्फ सेना की मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस पर युवक को पीटकर मार डालने का आरोप लगाया है. परिजनोंं की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप