फर्रुखाबाद : लोहिया अस्पताल में बुधवार को ऑक्सीजन पाइप लाइन का वाल्व फट गया. इस दौरान इमरजेंसी वार्ड में इलाज कर रहा फार्मासिस्ट घायल हो गया. हालांकि एक बड़ा हादसा होने से टल गया लेकिन घटना के बाद कुछ देर के लिए मरीजों के लिए ऑक्सीजन सेवा बाधित हो गई.
मौके पर सीएमएस के पहुंचने के बाद समस्या का समाधान किया गया. इसके बाद सुचारू रूप से दोबारा मरीजों का इलाज शुरू हो सका. बताया जाता है कि कमालगंज के तेरा अकबरपुर निवासी रामदीन की पत्नी विशुना देवी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
सांस की तकलीफ को लेकर आपातकालीन वार्ड में उनका इलाज चल रहा था. इसके चलते फार्मासिस्ट आलोक कुमार मरीज को ऑक्सीजन लगा रहा था. इस दौरान ऑक्सीजन पाइप का वाल्व अचानक फट गया. इससे फ्लो मीटर की प्लास्टिक टूटकर फार्मासिस्ट आलोक की नाक पर जा लगी. इससे वह घायल हो गए.
यह भी पढ़ें- 125 एकड़ भूमि पर फर्जी पट्टे आवंटित, ग्रामीण परिवार के साथ खेतों में डाला डेरा
सूचना मिलने पर सीएमएस डॉ. राजकुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे. उन्होंने ऑक्सीजन सिलेंडर की अलग से व्यवस्था कराकर ऑक्सीजन शुरू कराई. साथ ही सीएमएस ने बताया कि फार्मासिस्ट को मामूली चोट लगी है. वाल्व कुछ कमजोर होनें से यह घटना हुई है. कहा कि इसे ठीक कराया जा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप