ETV Bharat / state

आलू के बढ़ते भाव ने बिगाड़ा रसोई का बजट - सब्जियों का बढ़ा दाम

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में आलू के दाम आसमान छू रहे हैं. एक माह में 20 रुपये तक की बढ़ोतरी हो गई है. ऐसे में लोगों की रसोई का बजट बिगड़ गया है और थाली का स्वाद भी फीका हो गया है.

आलू का दाम बढ़ने से लोग परेशान.
आलू का दाम बढ़ने से लोग परेशान.
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 8:03 AM IST

फर्रुखाबाद : जिले में सब्जियों के राजा आलू के दाम आसमान छू रहे हैं. एक माह में 20 रुपये तक की बढ़ोतरी हो गई है. ऐसे में लोगों की रसोई का बजट बिगड़ गया है और थाली का स्वाद भी फीका हो गया है. बाजारों में लोग सिर्फ दाम पूछकर वापस जा रहे हैं. वहीं आलू मंडी में भी आवक कम होने से आलू की कीमत का बढ़ रही है.

दरअसल, सब्जियों के दाम करीब दो माह से बढ़े हुए हैं. पैदावार होने से हरी सब्जियों के दाम तो कुछ हद तक कम हुए हैं, लेकिन एक माह में आलू फुटकर बाजारों में 30 से सीधे 50 रुपये में पहुंच गया है. नया आलू भी 50 से 60 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. थोक रेट में पुराना आलू 40 और नया 50 रुपये किलो मिल रहा है. वहीं प्याज का दाम भी काफी दिनों से 60 रुपये किलो से कम नहीं हो रहा है.

आलू का दाम बढ़ने से लोग परेशान.

ग्राहक सोनू तिवारी का कहना था कि वो आलू लेने आए थे, लेकिन रेट ज्यादा होने से यह उनके बजट से बाहर है. उनका कहना था कि पूरे हिंदुस्तान के नागरिकों का बजट बिगड़ गया है. यह सरकार को देखना चाहिए कि आलू क्यों इतना महंगा है. नया आलू आने के बाद भी आलू का दाम कम नहीं हो रहा है. वहीं पंकज बताते हैं कि पहले आलू ज्यादा ले जाते थे, लेकिन अब आलू कम ले जाते हैं. दाम ज्यादा होने से उन लोगों का बजट बिगड़ गया है, बहुत महंगाई है.

आलू का दाम बढ़ने से लोग परेशान.
आलू का दाम बढ़ने से लोग परेशान.
इस बारे में आलू आढ़ती अध्यक्ष सुधीर वर्मा से बात हुई तो उन्होंने बताया कि अभी तो आलू की शुरुआत हुई है. अभी आलू 55 से 60 दिनों का हुआ है. 5 तारीख तक आवक आलू की ज्यादा होने लगेगी, तब जाकर कहीं न कहीं आलू के रेट कम होंगे. अभी उनका आलू यूपी के कई जिलों में जा रहा है. कुछ दिनों में आलू के दाम गिरेंगे.

फर्रुखाबाद : जिले में सब्जियों के राजा आलू के दाम आसमान छू रहे हैं. एक माह में 20 रुपये तक की बढ़ोतरी हो गई है. ऐसे में लोगों की रसोई का बजट बिगड़ गया है और थाली का स्वाद भी फीका हो गया है. बाजारों में लोग सिर्फ दाम पूछकर वापस जा रहे हैं. वहीं आलू मंडी में भी आवक कम होने से आलू की कीमत का बढ़ रही है.

दरअसल, सब्जियों के दाम करीब दो माह से बढ़े हुए हैं. पैदावार होने से हरी सब्जियों के दाम तो कुछ हद तक कम हुए हैं, लेकिन एक माह में आलू फुटकर बाजारों में 30 से सीधे 50 रुपये में पहुंच गया है. नया आलू भी 50 से 60 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. थोक रेट में पुराना आलू 40 और नया 50 रुपये किलो मिल रहा है. वहीं प्याज का दाम भी काफी दिनों से 60 रुपये किलो से कम नहीं हो रहा है.

आलू का दाम बढ़ने से लोग परेशान.

ग्राहक सोनू तिवारी का कहना था कि वो आलू लेने आए थे, लेकिन रेट ज्यादा होने से यह उनके बजट से बाहर है. उनका कहना था कि पूरे हिंदुस्तान के नागरिकों का बजट बिगड़ गया है. यह सरकार को देखना चाहिए कि आलू क्यों इतना महंगा है. नया आलू आने के बाद भी आलू का दाम कम नहीं हो रहा है. वहीं पंकज बताते हैं कि पहले आलू ज्यादा ले जाते थे, लेकिन अब आलू कम ले जाते हैं. दाम ज्यादा होने से उन लोगों का बजट बिगड़ गया है, बहुत महंगाई है.

आलू का दाम बढ़ने से लोग परेशान.
आलू का दाम बढ़ने से लोग परेशान.
इस बारे में आलू आढ़ती अध्यक्ष सुधीर वर्मा से बात हुई तो उन्होंने बताया कि अभी तो आलू की शुरुआत हुई है. अभी आलू 55 से 60 दिनों का हुआ है. 5 तारीख तक आवक आलू की ज्यादा होने लगेगी, तब जाकर कहीं न कहीं आलू के रेट कम होंगे. अभी उनका आलू यूपी के कई जिलों में जा रहा है. कुछ दिनों में आलू के दाम गिरेंगे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.