फर्रुखाबादः उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के भोलेपुर ओवर ब्रिज में निर्माण कार्य चल रहा है. नाले के निर्माण से पानी की लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी है. पानी की समस्या को लेकर कई मोहल्लों की जलापूर्ति पिछले दो सप्ताह से बाधित है. आक्रोशित लोगों ने पुलिस चौकी के निकट मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया था. वहीं 1 घंटे बाद समस्या निस्तारण के आश्वासन पर कोतवाली प्रभारी ने जाम खुलवा दिया. मामले को लेकर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को भी अवगत करा दिया गया है.
दरअसल, भोलेपुर रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर ओवर ब्रिज का निर्माण लगभग दो वर्ष से चल रहा है. नाला खुदाई के दौरान बीते 15 दिन पूर्व जगह-जगह पानी की पाइप लाइन टूट गयी है. जिससे बेबर रोड, होली मोहल्ला, ऊंचा मोहल्ला आदि के सैकड़ों घरों में बूंद -बूंद पानी के लाले पड़ गए. पेयजल संकट से नाराज लोगों ने सोमवार शाम कर्नलगंज चौकी के सामने ही सड़क पर जाम लगा दिया. जिससे फतेहगढ़ फर्रुखाबाद मार्ग का आवागमन ठप हो गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप