ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में जल संकटः नाराज लोगों ने चौकी के सामने लगाया जाम

फर्रुखाबाद जिले में फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के भोलेपुर ओवरब्रिज में निर्माण कार्य. नाले के निर्माण से पानी की लाइन क्षतिग्रस्त होने से गहराया फर्रुखाबाद में जल संकट(Water crisis in Farrukhabad). जल संकट से आक्रोशित लोगों ने पुलिस चौकी के पास लगाया जाम.

फर्रुखाबाद जल संकट
फर्रुखाबाद जल संकट
author img

By

Published : Jan 11, 2022, 12:40 PM IST

फर्रुखाबादः उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के भोलेपुर ओवर ब्रिज में निर्माण कार्य चल रहा है. नाले के निर्माण से पानी की लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी है. पानी की समस्या को लेकर कई मोहल्लों की जलापूर्ति पिछले दो सप्ताह से बाधित है. आक्रोशित लोगों ने पुलिस चौकी के निकट मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया था. वहीं 1 घंटे बाद समस्या निस्तारण के आश्वासन पर कोतवाली प्रभारी ने जाम खुलवा दिया. मामले को लेकर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को भी अवगत करा दिया गया है.

यह भी पढ़ें- अंबेडकरनगर: व्यवसायी भाजपा नेता के यहां जीएसटी का छापा, विरोध पर उतरे नेताओं ने लगाया उत्पीड़न का आरोप


दरअसल, भोलेपुर रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर ओवर ब्रिज का निर्माण लगभग दो वर्ष से चल रहा है. नाला खुदाई के दौरान बीते 15 दिन पूर्व जगह-जगह पानी की पाइप लाइन टूट गयी है. जिससे बेबर रोड, होली मोहल्ला, ऊंचा मोहल्ला आदि के सैकड़ों घरों में बूंद -बूंद पानी के लाले पड़ गए. पेयजल संकट से नाराज लोगों ने सोमवार शाम कर्नलगंज चौकी के सामने ही सड़क पर जाम लगा दिया. जिससे फतेहगढ़ फर्रुखाबाद मार्ग का आवागमन ठप हो गया.

फर्रुखाबाद जल संकट
वहीं मोहल्ला वासी रोहित ने बताया कि करीब 1 महीने से पानी की समस्या है. रोड भी टूटा हुआ है. कई बार अधिकारियों व सभासद से शिकायत कर चुके हैं पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. जाम लगते ही पुलिस फोर्स मौके पर आ गयी. चौकी पुलिस के समझाने पर लोग नहीं माने तो कोतवाल जेपी पाल ने लोगों को समझाया और समस्या का हल कराने का वादा कर जाम खुलवाया. इस मामले में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी से बात कर उन्हें समस्या से अवगत करा दिया गया है. जल्दी समस्या का समाधान करा दिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

फर्रुखाबादः उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के भोलेपुर ओवर ब्रिज में निर्माण कार्य चल रहा है. नाले के निर्माण से पानी की लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी है. पानी की समस्या को लेकर कई मोहल्लों की जलापूर्ति पिछले दो सप्ताह से बाधित है. आक्रोशित लोगों ने पुलिस चौकी के निकट मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया था. वहीं 1 घंटे बाद समस्या निस्तारण के आश्वासन पर कोतवाली प्रभारी ने जाम खुलवा दिया. मामले को लेकर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को भी अवगत करा दिया गया है.

यह भी पढ़ें- अंबेडकरनगर: व्यवसायी भाजपा नेता के यहां जीएसटी का छापा, विरोध पर उतरे नेताओं ने लगाया उत्पीड़न का आरोप


दरअसल, भोलेपुर रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर ओवर ब्रिज का निर्माण लगभग दो वर्ष से चल रहा है. नाला खुदाई के दौरान बीते 15 दिन पूर्व जगह-जगह पानी की पाइप लाइन टूट गयी है. जिससे बेबर रोड, होली मोहल्ला, ऊंचा मोहल्ला आदि के सैकड़ों घरों में बूंद -बूंद पानी के लाले पड़ गए. पेयजल संकट से नाराज लोगों ने सोमवार शाम कर्नलगंज चौकी के सामने ही सड़क पर जाम लगा दिया. जिससे फतेहगढ़ फर्रुखाबाद मार्ग का आवागमन ठप हो गया.

फर्रुखाबाद जल संकट
वहीं मोहल्ला वासी रोहित ने बताया कि करीब 1 महीने से पानी की समस्या है. रोड भी टूटा हुआ है. कई बार अधिकारियों व सभासद से शिकायत कर चुके हैं पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. जाम लगते ही पुलिस फोर्स मौके पर आ गयी. चौकी पुलिस के समझाने पर लोग नहीं माने तो कोतवाल जेपी पाल ने लोगों को समझाया और समस्या का हल कराने का वादा कर जाम खुलवाया. इस मामले में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी से बात कर उन्हें समस्या से अवगत करा दिया गया है. जल्दी समस्या का समाधान करा दिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.