ETV Bharat / state

बत्ती गुल लेकिन बिजली का बिल लगातार चालू

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में लोगों के घरों में लाइट के कनेक्शन तो दे दिए गए लेकिन उनके घरों में रोशनी आज तक नहीं पहुंच पाई. बल्कि लोगों को बिना लाइट दिए लाखों के बिजली के बिल थमा दिए गए.

लोगों को मिले लाखों के बिजली के बिल
लोगों को मिले लाखों के बिजली के बिल
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 11:46 PM IST

फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद जिले में दस साल पहले कायमगंज क्षेत्र के गांव पलिया में लाखों का बजट खर्च कर विद्युतीकरण का काम कराया गया था. संस्था ने गांव में लाइन बनाकर कनेक्शन बांट दिए और लोगों के दरवाजों पर मीटर भी लगा दिए. उसके कुछ दिन बाद ठेकेदार के कर्मचारी खंभे उखाड़कर ट्रांसफार्मर और तार तक उतार ले गए. पुराने कनेक्शन स्वीकृत होने से विभाग की ओर से लाखों रुपए की बकाएदारी दिखाकर बिल भेजे जा रहे हैं. ग्रामीणों ने अधिकारियों से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है.

लोगों को मिले लाखों के बिजली के बिल
अधिकारियों ने नहीं दिया ध्यान

कायमगंज क्षेत्र के गांव पलिया निवासी मुंशीराम, राम प्रकाश, रघुवीर, राकेश और सोनेलाल ने अधिकारियों को पत्र भेजकर कहा है कि उन लोगों के घर मीटर लगाकर बिजली कनेक्शन दे दिए गए थे. लेकिन उन लोगों को एक दिन भी बिजली के दर्शन नहीं हुए हैं. इस संबंध में बिजली विभाग के अधिकारियों को लिखित रूप से कई बार अवगत कराया गया लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया.

नए कनेक्शन के बाद भी पुराने बिल

गांव के ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा विद्युतीकरण किया गया था. लोगों को कनेक्शन भी दिए गए थे लेकिन फोटोग्राफी के बाद कर्मचारी खंभा, तार और ट्रांसफार्मर ले गए. हमें बिजली एक भी दिन नहीं मिली लेकिन बिल लगातार आ रहे हैं. ग्रामीण ने बताया कि अब गांव में सौभाग्य योजना के अंतर्गत विद्युतीकरण हो गया है और गांव नगर पंचायत में शामिल हो गया है. लोगों को नए विद्युत कनेक्शन भी मिल गए हैं. उसके बाद भी काफी लोगों को पुराने कनेक्शन से बिल अभी भी आ रहे हैं.

राजीव गांधी योजना के तहत मिला था कनेक्शन

राकेश कुमार बताते हैं कि गांव में 11 हजार की लाइन डाली गई थी. छोटे वाले ट्रांसफार्मर गांव में लटकाए गए थे. उसके कनेक्शन भी हुए थे. उसके बाद यह बताया गया कि जिनके बीपीएल कार्ड हैं वह कनेक्शन ले लें. उनसे कोई खर्चा नहीं लिया जाएगा. उसके बाद लोगों के राशन कार्ड की फोटो कॉपी ले ली गई लेकिल कनेक्शन करके किसी प्रकार के कोई कागज नहीं दिए गए. कुछ समय बाद आंधी आने के कारण तार उखड़ गए. जिसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारी ट्रांसफार्मर और तार उखाड़ ले गए. उसके बाद भी बिल 1 लाख 14 हजार रूपये आया. राजीव गांधी विद्युतीकरण के तहत यह कनेक्शन हुआ था.

जल्द ही होगी जांच

जेई राघव राम पांडे ने बताया कि सौभाग्य योजना के अंतर्गत गांव में विद्युतीकरण हो गया है. लोगों ने अपने बेटों तथा बहुओं के नाम से नए कनेक्शन ले लिए हैं. लोगों से पुराना बिल जमा करने के लिए नहीं मांगा जा रहा है. कार्यदायी संस्था द्वारा किए गए विद्युतीकरण में बिजली नहीं मिली, इसकी जांच कर शीघ्र ही उसका निस्तारण कराया जाएगा.


फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद जिले में दस साल पहले कायमगंज क्षेत्र के गांव पलिया में लाखों का बजट खर्च कर विद्युतीकरण का काम कराया गया था. संस्था ने गांव में लाइन बनाकर कनेक्शन बांट दिए और लोगों के दरवाजों पर मीटर भी लगा दिए. उसके कुछ दिन बाद ठेकेदार के कर्मचारी खंभे उखाड़कर ट्रांसफार्मर और तार तक उतार ले गए. पुराने कनेक्शन स्वीकृत होने से विभाग की ओर से लाखों रुपए की बकाएदारी दिखाकर बिल भेजे जा रहे हैं. ग्रामीणों ने अधिकारियों से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है.

लोगों को मिले लाखों के बिजली के बिल
अधिकारियों ने नहीं दिया ध्यान

कायमगंज क्षेत्र के गांव पलिया निवासी मुंशीराम, राम प्रकाश, रघुवीर, राकेश और सोनेलाल ने अधिकारियों को पत्र भेजकर कहा है कि उन लोगों के घर मीटर लगाकर बिजली कनेक्शन दे दिए गए थे. लेकिन उन लोगों को एक दिन भी बिजली के दर्शन नहीं हुए हैं. इस संबंध में बिजली विभाग के अधिकारियों को लिखित रूप से कई बार अवगत कराया गया लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया.

नए कनेक्शन के बाद भी पुराने बिल

गांव के ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा विद्युतीकरण किया गया था. लोगों को कनेक्शन भी दिए गए थे लेकिन फोटोग्राफी के बाद कर्मचारी खंभा, तार और ट्रांसफार्मर ले गए. हमें बिजली एक भी दिन नहीं मिली लेकिन बिल लगातार आ रहे हैं. ग्रामीण ने बताया कि अब गांव में सौभाग्य योजना के अंतर्गत विद्युतीकरण हो गया है और गांव नगर पंचायत में शामिल हो गया है. लोगों को नए विद्युत कनेक्शन भी मिल गए हैं. उसके बाद भी काफी लोगों को पुराने कनेक्शन से बिल अभी भी आ रहे हैं.

राजीव गांधी योजना के तहत मिला था कनेक्शन

राकेश कुमार बताते हैं कि गांव में 11 हजार की लाइन डाली गई थी. छोटे वाले ट्रांसफार्मर गांव में लटकाए गए थे. उसके कनेक्शन भी हुए थे. उसके बाद यह बताया गया कि जिनके बीपीएल कार्ड हैं वह कनेक्शन ले लें. उनसे कोई खर्चा नहीं लिया जाएगा. उसके बाद लोगों के राशन कार्ड की फोटो कॉपी ले ली गई लेकिल कनेक्शन करके किसी प्रकार के कोई कागज नहीं दिए गए. कुछ समय बाद आंधी आने के कारण तार उखड़ गए. जिसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारी ट्रांसफार्मर और तार उखाड़ ले गए. उसके बाद भी बिल 1 लाख 14 हजार रूपये आया. राजीव गांधी विद्युतीकरण के तहत यह कनेक्शन हुआ था.

जल्द ही होगी जांच

जेई राघव राम पांडे ने बताया कि सौभाग्य योजना के अंतर्गत गांव में विद्युतीकरण हो गया है. लोगों ने अपने बेटों तथा बहुओं के नाम से नए कनेक्शन ले लिए हैं. लोगों से पुराना बिल जमा करने के लिए नहीं मांगा जा रहा है. कार्यदायी संस्था द्वारा किए गए विद्युतीकरण में बिजली नहीं मिली, इसकी जांच कर शीघ्र ही उसका निस्तारण कराया जाएगा.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.