फर्रुखाबाद: जिले में पुलिस टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने तस्करी करने वाली अंतर्राज्यीय गैंग का भांडाफोड़ किया है. 30 लाख की अफीम सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. 30 नवंबर को पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने इसका खुलासा किया.
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि शहर कोतवाल, एसओजी प्रभारी व सर्विलांस प्रभारी की संयुक्त टीम नें पंजाब नेशनल बैंक ठंडी सड़क से आरोपी सद्दाम अंसारी पुत्र अब्बास अंसारी निवासी ग्राम तारवाड़ीह लातेहार झारखंड, मंशूर आलम पुत्र मेहंदी अंसारी मनफेरी लातेहार झारखंड व उदयवीर उर्फ बबलू पुत्र छविराम कुशवाह करदौली जलालाबाद शाहजहांपुर को गिरफ्तार (Three smugglers arrested in Farrukhabad) कर लिया है.
पढ़ें- फर्रुखाबाद में चीनी मिल की पेराई बंद होने से किसान आक्रोशित, हंगामा
एसपी अशोक कुमार मीणा नें पुलिस लाइन में बताया कि आरोपियों के पास से 3 किलो अफीम बरामद हुई है, जिसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये (Thirty lakh opium recovered in Farrukhabad) बताई जा रही है. इसके अलावा तीन मल्टीमीडिया मोबाइल, 3150 रुपये, एक बाइक बरामद की है. घटना का अनावरण करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने गुड वर्क के लिए बधाई भी दी है.
पढ़ें- फर्रुखाबाद में निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन