ETV Bharat / state

गैंगरेप के बाद किशोरी की हत्या में एक को फांसी की सजा, दो को उम्रकैद, चार साल पहले हुई थी घटना - फर्रुखाबाद न्यूज

फर्रुखाबाद में चार साल पहले किशोरी से गैंगरेप (Teenager Gangrape Murder Punishment) किया गया था. घटना के बाद किशोरी की हत्या कर दी गई थी. कोर्ट ने मामले में तीन दोषियों को मंगलवार को सजा सुनाई.

फर्रुखाबाद में गैंगरेप के बाद किशोरी की हत्या में कोर्ट ने फैसला सुनाया.
फर्रुखाबाद में गैंगरेप के बाद किशोरी की हत्या में कोर्ट ने फैसला सुनाया.
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 29, 2023, 9:58 PM IST

फर्रुखाबाद में गैंगरेप के बाद किशोरी की हत्या में कोर्ट ने फैसला सुनाया.

फर्रुखाबाद : जिले में मंगलवार को किशोरी से गैंगरेप और हत्या के तीन दोषियों को सजा सुनाई गई. पॉक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश सुमित प्रेमी ने मामले में तीन आरोपियों को दोषी करार दिया. एक आरोपी को फांसी की सजा, जबकि दो को उम्रकैद की सजा सुनाई गई. घटना चार साल पहले हुई थी. दोषियों ने गैंगरेप के बाद किशोरी को मार डाला था. इसके बाद शव को मिट्टी में दबा दिया था.

साल 2019 में हुई थी घटना : एडीजीसी अनुज कटियार ने बताया कि अमृतपुर थाना क्षेत्र निवासी 11 साल की किशोरी साल 2019 में खेत से अपने पिता को बुलाने गई थी. बेटे का एक्सीडेंट होने पर उसकी मां ने पिता को बुलाने के लिए भेजा था. इस दौरान राधेश्याम, मिंटू उर्फ शैलेंद्र व जितेंद्र ने उसे बीच रास्ते में रोक लिया. किशोरी के साथ गैंगरेप किया. इसके बाद उसकी हत्या कर दी. आरोपियों ने शव को मिट्टी के नीचे दबा दिया था. किशोरी के घर न लौटने पर परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे. परिवार के लोग खेत में पहुंचे तो वहां किशोरी का शव दबा मिला.

विवेचना के दौरान सामने आई सच्चाई : पिता ने 19 जनवरी 2019 को मुकदमा दर्ज कराया. मुकदमे की विवेचना के दौरान पूरी सच्चाई सामने आ गई. तत्कालीन थाना प्रभारी ने जांच के दौरान उन्नाव जिले के थाना शफीपुर निवासी राधेश्याम के अलावा मिंटू उर्फ शैलेंद्र व जितेंद्र के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, हत्या व साक्ष्य मिटाने के आरोप में न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया. मंगलवार को पॉक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश सुमित प्रेमी ने तीनों अभियुक्तों को दोषी करार दिया. एडीजीसी विकास कटियार, प्रदीप सिंह, अभिषेक सक्सेना, अनुज कटियार व बचाव पक्ष की दलीलें सुनने के बाद न्यायाधीश ने दोषी राधेश्याम को फांसी की सजा सुनाई. इसके अलावा मिंटू उर्फ शैलेंद्र व जितेंद्र को आजीवन कारावास व जुर्माना से दंडित किया.

यह भी पढ़ें : दो बहनों के साथ गैंगरेप के बाद हत्या मामले में 4 दोषियों को सजा, 2 को आखिरी सांस तक जेल में रहना होगा

गैंगरेप के बाद हत्या के मामले में तीनों दोषियों को फांसी की सजा

फर्रुखाबाद में गैंगरेप के बाद किशोरी की हत्या में कोर्ट ने फैसला सुनाया.

फर्रुखाबाद : जिले में मंगलवार को किशोरी से गैंगरेप और हत्या के तीन दोषियों को सजा सुनाई गई. पॉक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश सुमित प्रेमी ने मामले में तीन आरोपियों को दोषी करार दिया. एक आरोपी को फांसी की सजा, जबकि दो को उम्रकैद की सजा सुनाई गई. घटना चार साल पहले हुई थी. दोषियों ने गैंगरेप के बाद किशोरी को मार डाला था. इसके बाद शव को मिट्टी में दबा दिया था.

साल 2019 में हुई थी घटना : एडीजीसी अनुज कटियार ने बताया कि अमृतपुर थाना क्षेत्र निवासी 11 साल की किशोरी साल 2019 में खेत से अपने पिता को बुलाने गई थी. बेटे का एक्सीडेंट होने पर उसकी मां ने पिता को बुलाने के लिए भेजा था. इस दौरान राधेश्याम, मिंटू उर्फ शैलेंद्र व जितेंद्र ने उसे बीच रास्ते में रोक लिया. किशोरी के साथ गैंगरेप किया. इसके बाद उसकी हत्या कर दी. आरोपियों ने शव को मिट्टी के नीचे दबा दिया था. किशोरी के घर न लौटने पर परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे. परिवार के लोग खेत में पहुंचे तो वहां किशोरी का शव दबा मिला.

विवेचना के दौरान सामने आई सच्चाई : पिता ने 19 जनवरी 2019 को मुकदमा दर्ज कराया. मुकदमे की विवेचना के दौरान पूरी सच्चाई सामने आ गई. तत्कालीन थाना प्रभारी ने जांच के दौरान उन्नाव जिले के थाना शफीपुर निवासी राधेश्याम के अलावा मिंटू उर्फ शैलेंद्र व जितेंद्र के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, हत्या व साक्ष्य मिटाने के आरोप में न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया. मंगलवार को पॉक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश सुमित प्रेमी ने तीनों अभियुक्तों को दोषी करार दिया. एडीजीसी विकास कटियार, प्रदीप सिंह, अभिषेक सक्सेना, अनुज कटियार व बचाव पक्ष की दलीलें सुनने के बाद न्यायाधीश ने दोषी राधेश्याम को फांसी की सजा सुनाई. इसके अलावा मिंटू उर्फ शैलेंद्र व जितेंद्र को आजीवन कारावास व जुर्माना से दंडित किया.

यह भी पढ़ें : दो बहनों के साथ गैंगरेप के बाद हत्या मामले में 4 दोषियों को सजा, 2 को आखिरी सांस तक जेल में रहना होगा

गैंगरेप के बाद हत्या के मामले में तीनों दोषियों को फांसी की सजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.