फर्रुखाबादः जिले के बूढ़ी गंगा पुल के पास पानी से भरे गड्ढ़े में डूबकर एक शख्स की मौत हो गयी. इस हादसे से परिजनों में मातम पसर गया है. किसी भी तरह की अपराधिक वारदात न होने की वजह से परिजनों ने बिना पुलिस को जानकारी दिये ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया.
मौत का गड्ढ़ा
मृतक शख्स की शिनाख्त रामधनी पुत्र प्रेमपाल राजपूत के रूप में हुई है. कोतवाली कायमगंज की कुआं खेड़ा चौकी इलाके के मीरगंज गांव का रामधनी रहने वाला था. वो शनिवार की सुबह से ही घर से लापता हो गया था. परिजनों के मुताबिक वो अधिकतर ही घर से गायब हो जाया करता था. इसलिए परिजनों ने उसकी चिंता नहीं की थी. लेकिन जब शाम को घर नहीं लौटा, तो उसकी खोजबीन की गयी. जिसके बाद रविवार को बूढ़ी गंगा पुल के पास एक गड्ढ़े में पानी के ऊपर तैरता हुआ उसका शव मिला. गड्ढ़े के पानी में मोटी घास थी. जिसकी वजह से उसको पानी का एहसास नहीं हुआ होगा. इसी धोखे में वो गहरे पानी में डूब गया.