फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में गुरुवार को इटावा-बरेली हाई-वे पर रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार सुदेश कुमार (33) की मौत हो गई. जानकारी पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे के बाद स्थानीय लोग सड़क जाम करने की तैयारी में थे, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत कराया.
जानकारी के अनुसार थाना मेरापुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पुनपालपुर में सुदेश कुमार पुत्र रामसेवक अपने परिवार के साथ रहता था. सुदेश बाइक से हुल्लापुर की तरफ जा रहा था. इसी दौरान इटावा-बरेली हाई-वे पर निबिया चौराहे के पास हुल्लापुर की तरफ से आ रही हरदोई डिपो की बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिसके चलते बाइक सवार की घटनास्थल पर मौत हो गई.
मामले की जानकारी पाकर थाना राजेपुर पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं हादसे की सूचना के बाद मृतक के घरवालों को सूचना दी गई. थानाध्यक्ष जयंती प्रसाद गंगवार ने बताया कि युवक ने हेलमेट नहीं लगाया था. रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया गया है. सुदेश कुमार ने हेलमेट नहीं पहना था. आशंका जाहिर की जा रही है कि सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई है.