फर्रुखाबादः कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. इस दौरान पुलिस के दो रूप देखने को मिल रहे हैं. जहां एक तरफ पुलिस बेवजह सड़कों पर घूमने वालों को डंडे मार रही हैं. वहीं, दूसरी ओर अफसर खुद जरूरतमंदों की तत्परता से सेवा कर रहे हैं.
दरअसल लॉकडाउन में फंसे विभिन्न शहरों से लोग पैदल, बाइक, साइकिल, ऑटो से अपने घर जा रहे हैं. ऐसे में जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह और एसपी डाॅ. अनिल कुमार मिश्र हाइवे पर लोगों को रोककर भोजन करा रहे हैं.
वहीं, पुलिसकर्मी भी अपने-अपने इलाकों में जाकर खाने के पैकेट बांट रहे हैं. इसके आलावा वार्ड में जाकर जरूरतमंदों और गरीबों को राशन वितरण कर अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं. इस काम में उनके साथ कई समाजसेवी संस्थाएं भी जुटी हुई हैं. इन लोगों का कहना है कि यह अभियान लॉकडाउन रहने तक आगामी चौदह अप्रैल तक जारी रहेगा.