फर्रुखाबाद: उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को कंप्यूटर ज्ञान के लिए खरीदे गए 157 कंप्यूटर गायब हैं, लेकिन विभाग इनकी खोज नहीं कर पा रहा है. मुख्यमंत्री तक मामला पहुंचने पर जांच के आदेश दिए गए थे. अब एक माह होने जा रहा है और अभी जांच आगे नहीं बढ़ सकी है. अधिकारियों की लापरवाही के चलते अभी 137 कंप्यूटर की सूचना ही बीएसए कार्यालय को प्राप्त हुई है. वहीं अधिकारी गोलमोल जवाब देकर बचने में लगे हैं.
फर्रुखाबाद: अफसरों की लापरवाही में दबी कंप्यूटर की जांच - computer aided education scheme
फर्रुखाबाद के उच्च प्राथमिक विद्यालय से 157 कंप्यूटर गायब हैं. मुख्यमंत्री तक मामला पहुंचने के बाद जांच के आदेश दिए गए थे, लेकिन विभाग अब तक इनकी खोज नहीं कर पाया है.
![फर्रुखाबाद: अफसरों की लापरवाही में दबी कंप्यूटर की जांच बीएसए कार्यालय.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9449076-916-9449076-1604649093365.jpg?imwidth=3840)
बीएसए कार्यालय.
फर्रुखाबाद: उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को कंप्यूटर ज्ञान के लिए खरीदे गए 157 कंप्यूटर गायब हैं, लेकिन विभाग इनकी खोज नहीं कर पा रहा है. मुख्यमंत्री तक मामला पहुंचने पर जांच के आदेश दिए गए थे. अब एक माह होने जा रहा है और अभी जांच आगे नहीं बढ़ सकी है. अधिकारियों की लापरवाही के चलते अभी 137 कंप्यूटर की सूचना ही बीएसए कार्यालय को प्राप्त हुई है. वहीं अधिकारी गोलमोल जवाब देकर बचने में लगे हैं.
उच्च प्राथमिक विद्यालय से 157 कंप्यूटर गायब
उच्च प्राथमिक विद्यालय से 157 कंप्यूटर गायब
Last Updated : Nov 6, 2020, 5:50 PM IST