ETV Bharat / state

महिला ने अपने ही 2 माह के बेटे को उतारा मौत के घाट! - मां ने की मासूम की हत्या

फर्रूखाबाद में दो माह के मासूम की उसी की मां ने हत्या कर दी. पुलिस को मासूम के शव के चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

murder in Farrukhabad
murder in Farrukhabad
author img

By

Published : May 16, 2023, 11:58 AM IST

Updated : May 16, 2023, 3:06 PM IST

फर्रुखाबादः जिले में एक मां ने अपने ही दो माह के मासूम की हत्या करने का मामला सामने आया है. मामला कंपिल थाना क्षेत्र के सिवारा गांव का है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल में जुटी हुई है. मासूम को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

स्थानीय लोगों के अनुसार, ओमपाल अपने 2 वर्षीय पुत्र रेयांश को दवा दिलाने के लिए कंपिल गया था. इसी दौरान उसे सूचना मिली कि उसके दो माह के पुत्र वीरू की घर में मौत हो गई. जब वह घर पहुंचा, तो कमरे में वीरू का शव पड़ा था. घटना की सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई.

सीओ सोहराब आलम ने बताया कि सोमवार को कंपिल थाना क्षेत्र के ग्राम सिवारा में 2 माह के बच्चे को उसकी मां द्वारा हत्या करने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर चौकी प्रभारी सिवारा, थाना प्रभारी कंपिल और क्षेत्राधिकारी कायमगंज ने घटनास्थल पर जाकर मुआयना किया. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि ओमपाल शाक्य की पत्नी विनीता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. वह घर पर अकेली थी. इसी दौरान उसने अपने पुत्र की हत्या कर दी. मासूम के शव के चेहरे पर चोट के निशान थे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः चोरी के शक में नाबालिग का गला दबाकर की हत्या, शव को पेड़ से लटकाया

फर्रुखाबादः जिले में एक मां ने अपने ही दो माह के मासूम की हत्या करने का मामला सामने आया है. मामला कंपिल थाना क्षेत्र के सिवारा गांव का है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल में जुटी हुई है. मासूम को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

स्थानीय लोगों के अनुसार, ओमपाल अपने 2 वर्षीय पुत्र रेयांश को दवा दिलाने के लिए कंपिल गया था. इसी दौरान उसे सूचना मिली कि उसके दो माह के पुत्र वीरू की घर में मौत हो गई. जब वह घर पहुंचा, तो कमरे में वीरू का शव पड़ा था. घटना की सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई.

सीओ सोहराब आलम ने बताया कि सोमवार को कंपिल थाना क्षेत्र के ग्राम सिवारा में 2 माह के बच्चे को उसकी मां द्वारा हत्या करने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर चौकी प्रभारी सिवारा, थाना प्रभारी कंपिल और क्षेत्राधिकारी कायमगंज ने घटनास्थल पर जाकर मुआयना किया. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि ओमपाल शाक्य की पत्नी विनीता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. वह घर पर अकेली थी. इसी दौरान उसने अपने पुत्र की हत्या कर दी. मासूम के शव के चेहरे पर चोट के निशान थे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः चोरी के शक में नाबालिग का गला दबाकर की हत्या, शव को पेड़ से लटकाया

Last Updated : May 16, 2023, 3:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.