फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में गंगा स्नान करने गईं मां-बेटियां नदी में डूब गईं. महिला और छोटी बेटी का शव गंगा में उतराता मिला. वहीं पुलिस का कहना है कि बड़ी लड़की की तलाश में गोताखोर लगे हुए हैं.
कैसे हुआ हादसा
- शमशाबाद थाना क्षेत्र की केलियाई पूना गांव निवासी कृष्ण पाल सिंह यादव की पत्नी रामकली बेटी शशि और स्वाती के साथ गंगा स्नान करने के लिए गई थी.
- देर शाम तक जब तीनों घर नहीं लौटीं तो परिजनों ने ग्रामीणों के साथ तलाश करना शुरू किया.
- गांव के सामने घाट किनारे लोटा और चप्पलें पड़ी होने पर कुछ अनहोनी होने की आशंका हुई.
- ग्रामीणों ने नदी किनारे झाड़ियों में एक महिला के कपड़े देखे तो नदी में कूदकर तलाश करना शुरू कर दिया.
- गंगा के अंदर से कड़ी मशक्कत के बाद रामकली के शव को बाहर निकाला गया.
- ग्रामीणों ने नदी में शशि और स्वाती की तलाश शुरू कर दी.
- इसके लिए आस-पास के गांव से गोताखोर भी बुलाए गए.
- गांव से करीब 3 किलोमीटर दूर करनपुर के पास गंगा में स्वाति का शव उतराता मिला. शशि की तलाश जारी है.
रामकली और स्वाति का शव जब गंगा से बाहर निकाला गया तो कृष्णपाल का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. जिस स्थान पर मां- बेटी गंगा नदी में डूबीं, वहां पानी की गहराई करीब 25 फुट से अधिक है. सुबह जब गंगा नदी में बेटियों की तलाश के लिए गोताखोर को बुलाया गया तो गोताखोर ग्रामीणों के साथ नदी में उतरे. गहराई को देखते हुए जेसीबी मंगाई गई. इससे भी सफलता नहीं मिली.