ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद युवा महोत्सव में हंगामा, आयोजकों पर लगा धोखाधड़ी का आरोप - फर्रुखाबाद खबर

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में फर्रुखाबाद युवा महोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान खिताब न जीत पाने से नाराज मॉडल्स ने जमकर हंगामा किया और आयोजकों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया.

ETV BHARAT
फर्रुखाबाद युवा महोत्सव में हंगामा.
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 12:19 PM IST

Updated : Jan 17, 2020, 12:38 PM IST

फर्रुखाबाद: 16वें युवा महोत्सव में गुरुवार को आयोजित ब्यूटी विद ब्रेन प्रतियोगिता में रैंप पर सौंदर्य और नजाकत का जलवा दिखा. प्रतिभागियों ने अपनी अदाओं से निर्णायकों का दिल जीतने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन इस दौरान विनर घोषित न होने से नाराज कई मॉडल्स ने हंगामा किया. मॉडल्स ने कार्यक्रम के आयोजकों पर धोखाधड़ी का संगीन आरोप लगाया है और धरने पर बैठ गईं.

फर्रुखाबाद युवा महोत्सव में हंगामा.

तीन राउंड में हुई प्रतियोगिता में विभिन्न परिधानों में सजे-धजे प्रतिभागियों ने कैटवॉक कर अपनी प्रतिभा दिखाई. इस दौरान प्रतियोगिता न जीत पाने से नाराज मॉडल्स ने नारेबाजी शुरू कर दी. माहौल को गर्म देखते हुए आयोजक मौके से फरार हो गए. वहीं घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने प्रतिभागियों को शांत कराया.

मॉडल्स ने आरोप लगाया कि बनारस की अपराजिता शुक्ला को मनमाने तरीके से खिताब दिया गया है. हालांकि हंगामा बढ़ता देख आयोजक मौके से भाग निकले. यह देख माॅडल स्वाती और निशा ने रैंप पर धरना देकर आयोजकों को बुलाने की मांग रखी.

फर्रुखाबाद युवा महोत्सव में कानपुर, लखनऊ, पीलीभीत, बरेली, इटावा, दिल्ली, मेरठ समेत अन्य जगहों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में विभिन्न कार्यक्रमों के बाद मिस यूपी का खिताब न जीत पाने से नाराज मॉडल्स ने हंगामा किया. मिस यूपी का ताज न मिलने से नाराज शैफाली नाम की मॉडल ने अपना मिस कानपुर रीजन का ताज वापस कर दिया.

इसे भी पढ़ें- फर्रुखाबादः हादसे की शिकार बस की जांच करने पहुंचे डीटीसी, मिलीं कई खामियां

1500 रुपये लेकर रजिस्ट्रेशन कराते समय मिस यूपी के ऑडिशन के लिए तीन राउंड के बाद विनर घोषित की बात कही गई थी, लेकिन पहले राउंड के बाद ही गलत निर्णय देकर विनर घोषित कर दिया गया.
- स्वाती, मॉडल

फर्रुखाबाद: 16वें युवा महोत्सव में गुरुवार को आयोजित ब्यूटी विद ब्रेन प्रतियोगिता में रैंप पर सौंदर्य और नजाकत का जलवा दिखा. प्रतिभागियों ने अपनी अदाओं से निर्णायकों का दिल जीतने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन इस दौरान विनर घोषित न होने से नाराज कई मॉडल्स ने हंगामा किया. मॉडल्स ने कार्यक्रम के आयोजकों पर धोखाधड़ी का संगीन आरोप लगाया है और धरने पर बैठ गईं.

फर्रुखाबाद युवा महोत्सव में हंगामा.

तीन राउंड में हुई प्रतियोगिता में विभिन्न परिधानों में सजे-धजे प्रतिभागियों ने कैटवॉक कर अपनी प्रतिभा दिखाई. इस दौरान प्रतियोगिता न जीत पाने से नाराज मॉडल्स ने नारेबाजी शुरू कर दी. माहौल को गर्म देखते हुए आयोजक मौके से फरार हो गए. वहीं घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने प्रतिभागियों को शांत कराया.

मॉडल्स ने आरोप लगाया कि बनारस की अपराजिता शुक्ला को मनमाने तरीके से खिताब दिया गया है. हालांकि हंगामा बढ़ता देख आयोजक मौके से भाग निकले. यह देख माॅडल स्वाती और निशा ने रैंप पर धरना देकर आयोजकों को बुलाने की मांग रखी.

फर्रुखाबाद युवा महोत्सव में कानपुर, लखनऊ, पीलीभीत, बरेली, इटावा, दिल्ली, मेरठ समेत अन्य जगहों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में विभिन्न कार्यक्रमों के बाद मिस यूपी का खिताब न जीत पाने से नाराज मॉडल्स ने हंगामा किया. मिस यूपी का ताज न मिलने से नाराज शैफाली नाम की मॉडल ने अपना मिस कानपुर रीजन का ताज वापस कर दिया.

इसे भी पढ़ें- फर्रुखाबादः हादसे की शिकार बस की जांच करने पहुंचे डीटीसी, मिलीं कई खामियां

1500 रुपये लेकर रजिस्ट्रेशन कराते समय मिस यूपी के ऑडिशन के लिए तीन राउंड के बाद विनर घोषित की बात कही गई थी, लेकिन पहले राउंड के बाद ही गलत निर्णय देकर विनर घोषित कर दिया गया.
- स्वाती, मॉडल

Intro:
एंकर-16वें फर्रुखाबाद युवा महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया. कार्यक्रम में कई जनपदों से आईं माॅडल्स ने रैंप वॉक कर अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा.लेकिन विनर घोषित होने के बाद कई माॅडल्स ने जमकर हंगामा किया. उन्‍होंने आयोजकों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है और धरने पर बैठ गईं.कार्यक्रम स्थल पर गर्म माहौल देख आयोजक भाग निकले. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रतिभागियों को समझा-बुझा कर हंगामा शांत कराया.
Body:वीओ-फर्रुखाबाद युवा महोत्सव बीएस मेंशन हाॅल में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में कानपुर,लखनऊ, पीलीभीत, बरेली, इटावा,दिल्ली,मेरठ समेत अन्य जगहों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.हालांकि इस प्रतियोगिता में विभिन्न कार्यक्रमों के बाद अचानक मिस यूपी के खिताब के लिए प्रतिभागियों ने जमकर हंगामा किया. कानपुर की शैफाली सिंह, पीलीभीत की स्वाती मिश्रा और इटावा की निशा गुप्ता ने आयोजकों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाकर जमकर बवाल किया.उनका आरोप था कि मिस उत्तर प्रदेश का खिताब बनारस की अपराजिता शुक्ला को मनमाने तरीके से दिया जा रहा है.हालांकि हंगामा बढ़ता देख आयोजक मौके से भाग निकले. यह देख माॅडल स्वाती और निशा ने रैंप पर धरना देकर आयोजकों को बुलाने की मांग रखी.वहीं मिस यूपी का ताज ना मिलने से नाराज शैफाली ने अपना मिस कानपुर रीजन का ताज वापस कर दिया.Conclusion: माॅडल स्वाती ने आरोप लगाया कि 1500 रुपये लेकर रजिस्टेशन कराते समय कहा गया था कि मिस यूपी के आॅडिशन के लिए तीन राउंड के बाद विनर घोषित किया जाएगा. लेकिन पहले राउंड के बाद ही गलत निर्णय देकर विनर घोषित कर दिया गया, जिसका वह लोग विरोध कर रहे हैं.इसके बाद पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया.
बाइट-स्वाती मिश्रा, माॅडल
बाइट-शैफाली सिंह, माॅडल
Last Updated : Jan 17, 2020, 12:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.