फर्रुखाबाद: जिले के कोतवाली सदर क्षेत्र के अमेठी जदीद से तीन दिन पहले लापता हुए एक बच्चे का शव गुरुवार को बरामद किया गया. लापता बच्चे का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बगीचे के पास से बरामद हुआ. परिजनों ने बच्चे की हत्या की आशंका जतायी है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बाग में पड़ा मिला शव
फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमेठी जदीद निवासी यामीन का 10 साल का बेटा अमान उर्फ लालू बीते 8 जून को 11 बजे घर से बाहर खेलते हुए अचानक गायब हो गया था. इसके बाद यामीन ने बेटे की गुमशुदगी फर्रुखाबाद कोतवाली में दर्ज करायी. पुलिस की जांच अभी शुरू भी नहीं हुई थी कि गुरुवार को बच्चे का शव बरामद हो गया. पड़ोस के गांव अमेठी कोहना में फुरकान के बाग में कर्मचारी राधेश्याम ने अमान का शव पड़ा देखा, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी.
पुलिस ने शुरू की जांच
इसके बाद पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, सीओ सिटी नितेश कुमार, कोतवाल वेद प्रकाश पाण्डेय के साथ ही फिल्ड यूनिट व स्वॉट टीम मौके पर आ गई. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- दोस्तों के साथ सेक्स के लिए मजबूर करता है पति : पत्नी