फर्रुखाबादः उधार में कपड़ा न देने पर व्यापारी को दबंगों ने गोली मारकर घायल कर दिया. साथ में मौजूद व्यापारी के दोस्त को पीट दिया. राहगीरों के पहुंचने पर दबंग फायरिंग करते हुए फरार हो गए. लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं फतेहगढ़ पुलिस तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
दबंगाें ने व्यापारी पर किया हमला
शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मसेनी निवासी अस्मित कटियार की गंगा गारमेंट्स से कपड़ों की दुकान है. वह रोजाना की तरह दोस्त अमित ठाकुर के साथ बाइक से भोलेपुर जा रहे थे. फतेहगढ़ कोतवाली के लोको रोड पर सामने से आ रहे मसेनी नगला निवासी राहुल यादव ने अपने भाई सतेंद्र यादव और मोहित यादव समेत पांच साथियों के साथ व्यापारी को घेर लिया. इसके बाद व्यापारी के साथ दबंग गाली-गलौज करने लगे.
मामले का विरोध करने पर आरोपियों ने डंडों से मारपीट शुरू कर दी, जिससे अमित और अस्मित घायल होकर सड़क पर गिर गए. इस दौरान राहुल ने तमंचे से गोली चला दी, जो अस्मित के सिर से रगड़ते हुई निकल गई.
गोली चलने की आवाज सुनकर लोगों को आता देख आरोपी फायरिंग करते हुए भाग निकले. लहूलुहान हालत में अस्मित अपने साथियों के साथ कोतवाली पहुंचे. अस्मित ने बताया कि राहुल और शिवम उसकी दुकान पर उधार में कपड़े लेने आते हैं. इस बात से मना करने के कारण विवाद चल रहा था. इसी रंजिश में मौका पाकर आरोपियों ने जानलेवा हमला कर दिया.