फर्रुखाबाद: जिले में मंगलवार को भाजपा मुख्यालय पर फर्रुखाबाद नगरपालिका चुनाव की तैयारी के लिए बैठक हुई. जिसमें फर्रुखाबाद नगर पालिका चुनाव प्रभारी राज्यमंत्री (महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार) प्रतिभा शुक्ला ने कार्यकर्ताओं को चुनाव में जुटने के दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भी विपक्ष मुद्दाहीन है. प्रदेश सरकार की स्वच्छ एवं साफ छवि जनता के बीच है. इसी आधार पर यह चुनाव जनता के बीच लड़ा जाएगा.
राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा भाजपा एकमात्र ऐसा संगठन है. जो विचारधारा और सिद्धांतों पर आधारित है जिसके पास कार्यकर्ताओं का सबसे बड़ा समूह है. इन्हीं कार्यकर्ताओं के दम पर भाजपा प्रत्येक चुनाव में अपनी विजय पताका को लहराती है. विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद नगर पालिका के चुनाव होंगे. इन चुनावों में भी अध्यक्ष से लेकर वार्ड के सदस्यों तक भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए कार्यकर्ताओं को पूरी दमदारी के साथ जुटना होगा. भाजपा का संगठन किसी कार्यकर्ता को ही प्रत्याशी बनाएगा. उस कार्यकर्ता को जीताने की जिम्मेदारी भी सभी कार्यकर्ताओं की होगी. प्रत्येक वार्ड में 100 कार्यकर्ताओं की एक टोली बनेगी. जो वार्ड में घर-घर संपर्क करेगी. यह टोली नव मतदाता बनाने का कार्य करेगी.
वहीं, सांसद मुकेश राजपूत ने कहा यह चुनाव विकास पर आधारित है. केंद्र व प्रदेश सरकार के अच्छे कार्यों के कारण जनता के बीच सरकार की साफ-सुथरी छवि है. नगर पालिका में पिछले 15 वर्षों से विकास कार्यों में अनदेखी की गई है. जिन मार्गों पर सीसी रोड बननी चाहिए थी, वहां पर भी इंटरलॉकिंग लगाई गई. सबसे घटिया निर्माण कार्य नगरपालिका फर्रुखाबाद द्वारा किए गए हैं. वार्ड की गलियों में भी सीसी रोड का निर्माण होना चाहिए. ताकि अधिक समय तक वह बनी रहेगी. कार्यकर्ताओं को संकल्प के साथ जुटना होगा. एक-एक वार्ड में भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी विजयी हो जिसके लिए कार्यकर्ताओं को अधिक मेहनत और परिश्रम करना होगा. प्रत्येक वर्ग तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचानी होगी.
यह भी पढ़ें:अखिलेश यादव की सहमति से नगर पालिका चुनाव के लिए पर्यवेक्षक घोषित