फर्रुखाबाद: यूपी सरकार के समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण(Minister of State Asim Arun) ने फर्रुखाबाद जनपद पहुंचकर एक निजी नर्सिंग कॉलेज का उद्घाटन कर जिले के बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. जनपद के पूर्व जिला अध्यक्ष भूदेव राजपूत के घर पर पहुंचकर स्वतंत्र प्रभार मंत्री ने सपा समेत कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर जमकर निशाना साधाते हुए कहा कि सपा परिवार और अवसरवाद की पार्टी है. वहीं, कांग्रेस की पदयात्रा को फाइव स्टार संस्कारों की पार्टी बताया. प्रदेश में जिस तरह कांग्रेस फाइव स्टार सुविधाओं के साथ में यात्रा निकाली जा रही है इससे साफ पता चलता है इस यात्रा से किसी गरीब का क्या फायदा होगा.
![समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-fbd-01b-asimmantri-kahbr-pkg-up10096_10092022201105_1009f_1662820865_119.jpg)
यह भी पढे़ं:CM योगी के दृढ़संकल्प का प्रतीक है बुलडोजर: मंत्री असीम अरुण
यह भी पढे़ं:मंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे से योगी मंत्रिमंडल में कोई भी मंत्री नाराज नहीं : असीम अरुण