ETV Bharat / state

शहर से गांवों की तरफ रुख कर रहा कोरोना : प्रभारी मंत्री

प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी आज फर्रुखाबाद पहुंचे. उन्होंने कहा कि अब राशन की दुकानों पर भी टेस्ट होगा और दवाएं वितरित की जाएंगी. उन्होंने लोगों से अपील कर कहा कि सभी लोग कोविड गाइडलाइन का पालन करें.

प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी
प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी
author img

By

Published : May 21, 2021, 2:43 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है. प्रशासन अपने स्तर से इसकी रोकथाम के प्रयास कर रहा है. वहीं, शुक्रवार को सरकार और जिला प्रशासन का पक्ष रखने प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी जिले के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना अब शहर से गांव की तरफ रुख कर रहा है. हम सभी को सतर्क रहने और कोविड गाइडलाइन का पालन करने की बेहद जरूरत है.

इसे भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश में ब्लैक फंगस महामारी घोषित

'723 समितियां कर रहीं काम'

जिला प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने बताया कि निश्चित रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना फैल रहा है. इसके लिए विभिन्न गावों में 723 समितियां काम कर रही हैं. केवल समितियों पर ही नहीं, उन समितियों के साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं. लगातार बड़ी संख्या में कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं और सभी को दवाइयां वितरित की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि राशन की दुकानों पर भी कोविड टेस्ट होगा और दवाएं वितरित की जाएंगी. जितना भी हो सकता है कोविड को रोकने के लिए अधिकतम प्रयास किए जाएंगे. टेस्टिंग पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है. गांव में टेस्टिंग की व्यवस्था चल रही है. मौतों के आंकड़ों को सरकार कम करेगी.

फर्रुखाबाद: जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है. प्रशासन अपने स्तर से इसकी रोकथाम के प्रयास कर रहा है. वहीं, शुक्रवार को सरकार और जिला प्रशासन का पक्ष रखने प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी जिले के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना अब शहर से गांव की तरफ रुख कर रहा है. हम सभी को सतर्क रहने और कोविड गाइडलाइन का पालन करने की बेहद जरूरत है.

इसे भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश में ब्लैक फंगस महामारी घोषित

'723 समितियां कर रहीं काम'

जिला प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने बताया कि निश्चित रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना फैल रहा है. इसके लिए विभिन्न गावों में 723 समितियां काम कर रही हैं. केवल समितियों पर ही नहीं, उन समितियों के साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं. लगातार बड़ी संख्या में कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं और सभी को दवाइयां वितरित की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि राशन की दुकानों पर भी कोविड टेस्ट होगा और दवाएं वितरित की जाएंगी. जितना भी हो सकता है कोविड को रोकने के लिए अधिकतम प्रयास किए जाएंगे. टेस्टिंग पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है. गांव में टेस्टिंग की व्यवस्था चल रही है. मौतों के आंकड़ों को सरकार कम करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.