ETV Bharat / state

शिक्षकों की मौत पर समीक्षा कर रही सरकार: मुकुट बिहारी वर्मा - मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा

यूपी के फर्रुखाबाद में मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सरकार की कोरोना से निपटने वाली तैयारियों के विषय में बताया.

मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा
मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा
author img

By

Published : May 20, 2021, 10:19 PM IST

फर्रुखाबाद: प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा का जिले में लम्बे अंतराल के बाद दौरा हुआ है. प्रभारी मंत्री ने जिले में विधायकों और अधिकारियों साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की उपलब्धियां और जिले में कोरोना से निपटने के लिए सरकार की क्या तैयारियां हैं, इसके बारे में मीडिया को रूबरू कराया.

मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा

किसानों को नहीं करना पड़ेगा कठिनाई का सामना
मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में कोरोना का बड़ा प्रभाव पड़ा है. उन्होंने कहा कि किसानों के लिए सरकार ने निर्णय लिया है. डीएपी की कीमत 1200 रूपये थी, जिसपर 40% सब्सिडी देते थे.अब उसकी कीमत 2400 रुपए हो गई है. उन्होंने कहा कि किसानों को डीएपी पर 140 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी. जिससे किसानों को किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े.

शिक्षकों की मौत पर चल रही समीक्षा
कोरोना के संबंध में उन्होंने बताया कि महामारी का प्रकोप तो कम हुआ है लेकिन, मृत्यु दर नहीं घटी. जब पंचायत चुनाव में शिक्षकों की मृत्यु के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया की शिक्षकों की मौत का आंकड़ा मतगणना और मतदान के दिन का ही है. सरकार शिक्षकों की मौत पर समीक्षा कर रही है. सरकार ने गरीब जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए लिए 3 महीने लगातार अंतोदय कार्डधारक और पात्रता वाले लोगों को 2 किलो चावल, 3 किलो गेहूं 3 महीने तक मुफ्त देने की योजना है. ऐसे ही जो कमजोर वर्ग हैं जैसे ठेला चालक, दिहाड़ी मजदूर, ई-रिक्शा चालक, नाविक, धोबी, हलवाई आदि को सरकार 1000 रुपये प्रतिमाह भरण पोषण भत्ता देगी.

फर्रुखाबाद: प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा का जिले में लम्बे अंतराल के बाद दौरा हुआ है. प्रभारी मंत्री ने जिले में विधायकों और अधिकारियों साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की उपलब्धियां और जिले में कोरोना से निपटने के लिए सरकार की क्या तैयारियां हैं, इसके बारे में मीडिया को रूबरू कराया.

मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा

किसानों को नहीं करना पड़ेगा कठिनाई का सामना
मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में कोरोना का बड़ा प्रभाव पड़ा है. उन्होंने कहा कि किसानों के लिए सरकार ने निर्णय लिया है. डीएपी की कीमत 1200 रूपये थी, जिसपर 40% सब्सिडी देते थे.अब उसकी कीमत 2400 रुपए हो गई है. उन्होंने कहा कि किसानों को डीएपी पर 140 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी. जिससे किसानों को किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े.

शिक्षकों की मौत पर चल रही समीक्षा
कोरोना के संबंध में उन्होंने बताया कि महामारी का प्रकोप तो कम हुआ है लेकिन, मृत्यु दर नहीं घटी. जब पंचायत चुनाव में शिक्षकों की मृत्यु के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया की शिक्षकों की मौत का आंकड़ा मतगणना और मतदान के दिन का ही है. सरकार शिक्षकों की मौत पर समीक्षा कर रही है. सरकार ने गरीब जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए लिए 3 महीने लगातार अंतोदय कार्डधारक और पात्रता वाले लोगों को 2 किलो चावल, 3 किलो गेहूं 3 महीने तक मुफ्त देने की योजना है. ऐसे ही जो कमजोर वर्ग हैं जैसे ठेला चालक, दिहाड़ी मजदूर, ई-रिक्शा चालक, नाविक, धोबी, हलवाई आदि को सरकार 1000 रुपये प्रतिमाह भरण पोषण भत्ता देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.