फर्रुखाबाद: जिले में चार दिन पहले बिजली विभाग के संविदा कर्मियों से रामा इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने 25-25 हजार रुपये वसूले थे. कुछ कर्मचारियों ने रुपये देने से मना किया तो उनका मानदेय रोक दिया गया. इस पर विद्युत अधिकारियों व कर्मचारियों ने पैदल मार्च कर भूख हड़ताल की थी. मामले में एमडी कार्यालय ने कार्यदायी संस्था को नोटिस जारी किया है. नोटिस में एक सप्ताह में कर्मचारियों से वसूले रुपये वापस करने के निर्देश दिए गए हैं.
दरअसल, आगरा एमडी कार्यालय में तैनात अधीक्षण अभियंता प्रशासन ने नोटिस जारी किया है. जारी नोटिस के मुताबिक, टेंडर प्रक्रिया की शर्तों का उल्लंघन करते हुए कर्मचारियों से अवैध वसूली की गई है. इसके बाद स्पष्टीकरण में अधिकारियों को गुमराह किया और भ्रमित रिपोर्ट प्रस्तुत की. कर्मचारियों से चोरी या अन्य किसी नुकसान की भरपाई करने के लिए जमानत के रूप में 25-25 हजार रुपये लिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें : बिजली विभाग के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
नोटिस में कहा गया कि कर्मचारियों से किसी भी दशा में कोई शुल्क वसूल करने का प्रावधान नहीं है. एक सप्ताह के अंदर यदि रुपये वापस नहीं होते हैं तो अधीक्षण अभियंता फर्रुखाबाद संस्था को ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
अधीक्षण अभियंता एसके श्रीवास्तव ने बताया कि आगरा एमडी कार्यालय की ओर से पत्र प्राप्त हुआ है. विद्युत कर्मचारियों के संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक जितेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि एक सप्ताह में कर्मचारियों के रुपये वापस देने के आदेश दिए गए हैं. अगर रुपये वापस नहीं हुए तो दोबारा अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की जाएगी. जिसमें पूरे जनपद की लाइनमैन, एस एसओ, सहायक व श्रमिक शामिल होंगे.