ETV Bharat / state

दहेज की मांग न पूरी होने पर विवाहिता की हत्या

यूपी के फर्रुखाबाद में एक दहेज-हत्या का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक विवाहिता की हत्या कर ससुराल पक्ष वाले फरार हो गए.

विवाहिता की हत्या
विवाहिता की हत्या
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 2:33 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले के थाना जहानगंज क्षेत्र में एक विवाहिता की हत्या कर दी गई. ससुराल वालों ने दहेज में बाइक और कुछ रुपयों की मांग की थी. परिजनों के मुताबिक मांग न पूरी होने पर ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे और अब हत्या कर दी गई. मृतका के पिता ने 6 से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

जानें पूरा मामला
मृतका के परिजनों ने बताया कि उन्होंने 25 वर्षीय पुत्री सरिता का विवाह बीते 6 वर्ष पूर्व राजेपुर के महमदपुर गढिया निवासी राजू पुत्र लालाराम से की थी. ससुराल वाले आए दिन दहेज की मांग को लेकर उसको प्रताड़ित करते थे. वे लोग एक बाइक और 50 हजार रुपये की मांग कर रहे थे.

पिता राजेंद्र नारायण ने बताया कि 19 अप्रैल को उसकी पुत्री ने ससुराल वालों द्वारा मारपीट किए जाने की सूचना फोन पर दी थी. उसी दिन शाम 4 बजे सरिता की हत्या कर दी गई. हत्या करके ससुराल वाले फरार हो गए हैं.

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष देवेन्द्र गंगवार व तहसीलदार संतोष कुशवाह मौके पर पहुंचे. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मृतका के पति राजू, सास नन्ही देवी, ससुर लालाराम, देवर विधासागर और शिशुपाल व ननद के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
पढ़ें- नामांकन करने पहुंचे भाजपाइयों और पुलिस के बीच धक्कामुक्की, वीडियो वायरल

फर्रुखाबाद: जिले के थाना जहानगंज क्षेत्र में एक विवाहिता की हत्या कर दी गई. ससुराल वालों ने दहेज में बाइक और कुछ रुपयों की मांग की थी. परिजनों के मुताबिक मांग न पूरी होने पर ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे और अब हत्या कर दी गई. मृतका के पिता ने 6 से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

जानें पूरा मामला
मृतका के परिजनों ने बताया कि उन्होंने 25 वर्षीय पुत्री सरिता का विवाह बीते 6 वर्ष पूर्व राजेपुर के महमदपुर गढिया निवासी राजू पुत्र लालाराम से की थी. ससुराल वाले आए दिन दहेज की मांग को लेकर उसको प्रताड़ित करते थे. वे लोग एक बाइक और 50 हजार रुपये की मांग कर रहे थे.

पिता राजेंद्र नारायण ने बताया कि 19 अप्रैल को उसकी पुत्री ने ससुराल वालों द्वारा मारपीट किए जाने की सूचना फोन पर दी थी. उसी दिन शाम 4 बजे सरिता की हत्या कर दी गई. हत्या करके ससुराल वाले फरार हो गए हैं.

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष देवेन्द्र गंगवार व तहसीलदार संतोष कुशवाह मौके पर पहुंचे. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मृतका के पति राजू, सास नन्ही देवी, ससुर लालाराम, देवर विधासागर और शिशुपाल व ननद के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
पढ़ें- नामांकन करने पहुंचे भाजपाइयों और पुलिस के बीच धक्कामुक्की, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.