फर्रुखाबाद: लूट और हत्या जैसी बड़ी वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर मंगल बहेलिया गिरोह के 6 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गैंग के कब्जे से लूटी गई 3 सोने की चेन, 1 किलो 800 ग्राम अफीम समेत वारदात में प्रयोग की जाने वाली एक कार बरामद हुई है. पुलिस अब मंगल बहेलिया को गिरफ्तार करने के लिए आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
एसपी ने दी जानकारी...
- एसपी ने बताया कि सूचना मिली थी, कि कुछ शातिर बदमाश मैनपुरी की ओर से फर्रुखाबाद में लूट व हत्या की घटनाओं को अंजाम देने आए थे.
- धरपकड़ के लिए स्वाट, सर्विलांस के साथ पुलिस टीम को लगाया गया था.
- सूचना के आधार पर टीमों ने घेराबंदी करके एक कार सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.
गैंग की महिलाएं करती हैं रेकी....
- गैंग में 4 महिला व 2 पुरुष शामिल हैं. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह मंगल बहेलिया गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं. दिन में महिलाएं रेकी करती हैं.
गिरोह में शामिल महिला सदस्य दिन में मोहल्ले में घूम- घूम कर रेकी का काम करती हैं. वह अपने साथ छोटे बच्चे भी रखती हैं, जिससे इन पर कोई शक नहीं कर पाता है. इसके बाद रात को पुरुष गैंग के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देती हैं. इतना ही नहीं महिलाएं भीड़-भाड़ वाले इलाकों में चैन स्नैचिंग भी करती हैं. इन लोगों के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में 11 मुकदमे दर्ज हैं. इनका गिरोह लूट,डकैती, हत्या जैसी वारदातों को अंजाम देता है.
डॉ. अनिल कुमार मिश्र, एसपी