फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद में 10 दिन पहले एक अधेड़ को गोली मार दी गई थी, जहां अस्पताल में उसका उपचार चल रहा था. इस बीच इलाज के दौरान अधेड़ की मौत हो गई.
नलकूप पर मारी गोली
बताया जा रहा है कि 50 वर्षीय अनूप मिश्रा 22 नवंबर की रात गांव के बाहर नलकूप के पास लेटे हुए थे. इस दौरान उन्हें गोली मार दी गई. गोली मारने का आरोप गांव के ही युवकों पर लगा. सुबह जब परिजन नलकूप के पास पहुंचे तो अनूप मिश्रा उन्हें बेहोशी की हालत में मिले. परिजनों ने अनूप को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा था. हालत गंभीर होने पर 23 नवंबर को अनूप को कानपुर रेफर कर दिया गया.
लोहिया अस्पताल में हुई मौत
सोमवार को अनूप की हालत बिगड़ने पर उसके भाई ने सुबह 7 बजे लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां इलाज के दौरान अनूप की मौत हो गई. अनूप की मौत की जानकारी भाई अनुराग ने कोतवाली पुलिस को दी, जिसके बाद दारोगा शैलेन्द्र कुमार ने लोहिया अस्पताल में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कोतवाली के एसएसआई हरीओम त्रिपाठी ने बताया कि मामले की अभी जांच चल रही है.
इसे भी पढ़ें- रामपुर में महिला की गोली मारकर हत्या, पति पर आरोप