फर्रुखाबाद: जिले में अज्ञात वाहन की टक्कर से बीती रात एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद से पीड़ित परिवार समेत इलाके में मातम पसरा हुआ है. पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: अश्लील वीडियो के मामले में नेत्र चिकित्सक पर मुकदमा दर्ज
पुलिस करेगी जांच
जहानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कोरी खेड़ा निवासी रामशंकर (30) पुत्र हरीराम पल्लेदारी का कार्य करता था. घटना को लेकर रामशंकर के भाई रामदेव ने बताया कि बीती रात उसका भाई रामशंकर गांव के कुछ लोगों के साथ पल्लेदारी के लिए निकला था. सुबह लगभग चार बजे पुलिस को उसका शव ग्राम ककरईया निवासी प्रमोद के खेत के निकट पड़ा मिला. पुलिस ने उसकी डायरी से मिले नंबर से उसके भाई सुरजीत को इसकी सूचना दी. जिसके बाद दारोगा दलवीर सिंह ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.