फर्रुखाबादः जिले में ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई. मामला कायमगंज थाना क्षेत्र के भटासा गांव का है. जहां बीती रात युवक अपने घर से निकला था. लेकिन कुछ समय बाद उसका शव रेलवे क्रासिंग के पास कटा पड़ा मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. परिजन शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे. उन्होंने इस मामले में कोई तहरीर भी नहीं दी.
ये है पूरा मामला
दरअसल कायमगंज कोतवाली इलाके के ग्राम भटासा निवासी 37 साल के संतोष जाटव पुत्र लज्जाराम जाटव मजदूरी का काम करता था. परिजनों ने बताया कि बीती रात संतोष खाना खाकर घर से निकल गया. लेकिन वापस लौटकर नहीं आया. जिसके बाद परिजनों ने उसका तलाश किया. लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद सुबह परिजनों को जानकारी हुई कि रेलवे क्रासिंग के पास संतोष का शव पड़ा है. मौत की ख़बर से पूरा परिवार सदमें में है. परिजनों के मुताबिक संतोष शराब का आदती था. परिजनों ने इसे दुर्घटना बताते हुए कहा कि वे शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते.
इसे भी पढ़ें- वाह एसओ साहब! महिला आरक्षी को ड्यूटी पर न भेजकर बच्चों को पढ़वा रहे ट्यूशन